रायपुर: छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत समर्थन मूल्य (MSP) पर की जा रही धान खरीदी में सामने आई गंभीर अनियमितताओं पर राज्य सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। 12 जिलों में कुल 38 कर्मचारियों पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के तहत 31 कर्मचारियों को निलंबित, 3 कर्मचारियों पर एफआईआर, एक की सेवा समाप्त, दो को सेवा से पृथक और एक को कार्य से पृथक किया गया है।
अनियमितताओं के प्रमुख मामले:
खाद्य विभाग के निरीक्षण में धान स्कंध में कमी 5 मामले, स्कंध अधिक व अव्यवस्थित स्टैकिंग 3 मामले, नीति व निर्देशों का उल्लंघन 4 मामले, अमानक धान खरीदी 5 मामले, धान खरीदी में गंभीर अनियमितता 11 मामले और अवकाश के दिन खरीदी 3 मामले की गड़बड़ियाँ सामने आईं है, इसके साथ ही फर्जी खरीदी, टोकन अनियमितता, बिना आवक पर्ची खरीदी सहित किसानों से अवैध वसूली बारदाना वितरण में गड़बड़ी के 2 मामले सामने आए हैं।
इन जिलों में हुई कार्रवाई:
यह कार्रवाई दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, सक्ती, जगदलपुर, रायपुर, गरियाबंद, महासमुंद और बलौदाबाजार-भाटापारा जिलों में की गई है। जिसमें से दुर्ग जिले में स्कंध गड़बड़ी पर 6 समिति प्रभारी निलंबित, नीति उल्लंघन पर 2 कर्मचारी सस्पेंड। बेमेतरा में अमानक व फर्जी धान खरीदी पर 4 कर्मचारी निलंबित, एक पर FIR। कबीरधाम में धान स्टॉक में कमी पर समिति प्रबंधक निलंबित, FIR दर्ज। बिलासपुर में खराब धान खरीदी व 920 बोरी कमी के मामले में FIR दर्ज । जांजगीर में चांपा- छुट्टी के दिन खरीदी और टोकन गड़बड़ी पर 4 कर्मचारी निलंबित। रायगढ़ में चार सहायक समिति प्रबंधक धान खरीदी अनियमितता में निलंबित। सक्ती में बिना आवक पर्ची खरीदी पर प्रभारी को सेवा से पृथक। जगदलपुर-दो समिति प्रबंधक निलंबित। रायपुर- किसानों से अवैध वसूली पर कर्मचारी की सीधी सेवा समाप्ति। गरियाबंद में लापरवाही पर 2 निलंबित, 1 कार्य से पृथक। महासमुंद में दो उपार्जन केन्द्र प्रभारियों पर FIR, एक निलंबित किया गया हैं। और बलौदाबाजार-भाटापारा में नीति उल्लंघन व स्कंध कमी पर निलंबन और सेवा से पृथक की कार्रवाई की गई है।
सरकार का सख्त संदेश:
राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी में किसी भी स्तर पर लापरवाही, भ्रष्टाचार या फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी सतत निरीक्षण और कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।