होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

IND vs NZ T20 MAICH: स्टूडेंट टिकट की बिक्री आज से शुरू: इंडोर स्टेडियम में सुबह से लगी छात्रों की भीड़...

IND vs NZ T20 MAICH: स्टूडेंट टिकट की बिक्री आज से शुरू: इंडोर स्टेडियम में सुबह से लगी छात्रों की भीड़...

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शहीद वीर सिंह अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में आगामी 23 जनवरी को भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच होगा. क्रिकेट मैच की ऑनलाइन टिकटें मिलना शुरू हो गया है. सुबह से ही इंडोर स्टेडियम में स्टूडेंट्स की भीड़ लगी हुई है. बता दें कि स्टूडेंट टिकट की बिक्री आज सुबह 10 बजे से शुरू होगी. 
 
यहां बना टिकट काउंटर 

इस मैच के लिए टिकट काउंटर रायपुर के इनडोर स्टेडियम में बनाया गया है, जहां पर स्टूडेंट्स को 800 रूपये में टिकट मिलेगा, ऑनलाइन टिकट खरीदने वालो के फिजिकल टिकट लेने के लिए भी इंडोर स्टेडियम में काउंटर बनाया गया है, ऐसे में पहले चरण की टिकट बिक्री की बात करें तो गुरुवार शाम में करीब 12 हजार टिकट आधे घंटे में बीकी हैं. 

स्टेडियम में सुबह से लगी स्टूडेंट्स की भीड़:

बतादें कि राजधानी रायपुर में होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच की लेकर फैंस में काफी उत्साहित है. क्रिकेट मैच की ऑनलाइन टिकटें मिलना शुरू हो गया है. इंडोर स्टेडियम में सुबह से स्टूडेंट्स की भीड़ लगी है. पहले चरण की टिकट बिक्री में   आधे घंटे में करीब 12 हजार टिकट बीकी है. मैच के लिए स्टूडेंट्स को 800 रूपये में टिकट मिलेगा, और एक स्टूडेंट को एक ही टिकट मिलेगी, अपर सिटिंग की टिकट 2000 रूपए और लोअर सिटिंग की टिकट 2500, 3000, 3500 रूपए की मिलेगी. इसके साथ ही कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट 25000 रूपए की रहेगी. बता दें कि ऑनलाइन मोड से एक व्यक्ति 4 टिकट खरीद सकता है.


 


संबंधित समाचार