होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

बीजापुर में नक्सल संगठन को बड़ा झटका: 52 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 1.45 करोड़ के इनामी शामिल

बीजापुर में नक्सल संगठन को बड़ा झटका: 52 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 1.45 करोड़ के इनामी शामिल

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता की खबर सामने आई है। जिले में कुल 52 नक्सलियों ने एक साथ आत्मसमर्पण कर हिंसा का रास्ता छोड़ते हुए मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया है। यह आत्मसमर्पण राज्य सरकार की पुना मार्गेम योजना के तहत किया गया है।

एसपी और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने किया सरेंडर

सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों ने बीजापुर एसपी और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हथियारबंद संघर्ष से तौबा की। नक्सलियों ने शांति और विकास की राह अपनाने की घोषणा करते हुए सरकार की पुनर्वास योजनाओं पर भरोसा जताया।

1 करोड़ 45 लाख के इनामी नक्सली शामिल

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर कुल 1 करोड़ 45 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इनमें कई नक्सली संगठन के बड़े कैडर से जुड़े माओवादी भी शामिल हैं, जिसे सुरक्षाबलों की बड़ी रणनीतिक सफलता माना जा रहा है।

सुरक्षाबलों की रणनीति और योजनाओं का असर

बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षाबलों के लगातार एंटी-नक्सल ऑपरेशनों और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते यह सफलता मिली है। नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास कार्यों और पुनर्वास योजनाओं का सकारात्मक असर अब साफ दिखाई देने लगा है।

 

 


संबंधित समाचार