बैरसिया : मध्यप्रदेश के बैरसिया से भीषण सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है। जहां बुधवार-गुरुवार की दरमियानी हुए हादसे में 5 लोगों की दुखद मौत हो गई। तो वही इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। घटना राजधानी भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र बैरसिया थाना अंतर्गत की है।
ट्रेक्टर ट्राली और लोडिंग में हुई भिड़ंत
बताया जा रहा है कि सभी लोग लोडिंग वाहन में सवार होकर मकर संक्रांति के अवसर पर नर्मदापुरम में नर्मदा स्नान करने जा रहे थे। इस दौरान उसकी गाड़ी की टक्कर ट्रेक्टर ट्राली से हो गई। जिसकी वजह से हादसे में 5 की जान चली गई। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। फ़िलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है मामले में आगे की जांच जारी है।
सभी मृतक विदिशा के सिरोंज के थे
घटना की जानकारी देते हुए बैरसिया पुलिस ने बताया कि सभी मृतक विदिशा के सिरोंज के थे। जो की बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। हादसा बैरसिया के विधा विहार स्कूल के पास हुआ। जिसकी जानकारी पर बैरसिया एसडीएम मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
हादसे में इनकी गई जान
थाना प्रभारी ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वालों में लक्ष्मीबाई अहिरवार, बबली बाई, हरि बाई, दीपक, मुकेश अहिरवार शामिल हैं। तो वही
अहिरवार परिवार के ही सूरज, विनीता, पुनीत, मोनिका, महक, नूरी बाई, लल्लू, प्रदीप, ज्योति का बैरसिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार दो लाग भी घायल हुए हैं। जिनका इलाज जारी है.