डबरा : मध्यप्रदेश के डबरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पुलिसकर्मी ने चोर बन स्कॉर्पियो कार चुरा ली। हैरान करने वाली बात यह है कि शातिर पुलिसकर्मी खुद चोरी के केस की जांच कर रहा था। ऐसे में जब मामले का खुलासा हुआ, तो पुलिसविभाग में हड़कप मच गया। डबरा पुलिस ने फ़िलहाल कॉन्स्टेबल को उनके 5 साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे फ़िलहाल पूछताछ की जा रही।
आरक्षक का भाई खुद एक शातिर चोर
बता दें कि 10 जुलाई की रात डबरा इलाके में रहने वाले अवतार रावत के घर से स्कॉर्पियो कार चोरी हो गई थी। जिसे आरक्षक रवि जाटव ने अपने साथियों के साथ मिलकर चुराई थी। रवि ने स्कॉर्पियो चुराने के बाद उसकी नंबर प्लेट भी बदल और गाड़ी को ठिकाने लगा दिया। लेकिन जब जांच पड़ताल आगे बढ़ी तो अन्य पुलिसकर्मियो को मामले का खुलासा। जिसके बाद डबरा पुलिस ने आरक्षक को उनके निवास में एक चोर बॉबी बाथम के साथ पकड़ा। बताया जा रहा है कि आरक्षक का भाई खुद एक शातिर चोर है। जो की फ़िलहाल उज्जैन जेल में बंद है।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी आरक्षक की हुई पहचान
रवि की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हो पाई। आरक्षक 1003 रवि जाटव ग्वालियर का रहने वाला है, जो कि थाना कालीपीथ जिला राजगढ़ में पदस्थ है। आरक्षक को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।