होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Sehore Congress : हाथ में कटोरा लेकर मांगी भीख मांगते दिखे कांग्रेसी!, जानिए पूरा मामला

Sehore Congress : हाथ में कटोरा लेकर मांगी भीख मांगते दिखे कांग्रेसी!, जानिए पूरा मामला

Sehore Congress : मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की बदहाली को लेकर गुरुवार को एक अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखे तरीके से हाथों में कटोरे लेकर जुलूस निकाला। इस दौरान वे बीमा राशि और खाद के लिए भीख की मांग करते हुए देखे गए। 

जानकारी के अनुसार सीहोर के बस स्टैंड से शुरू हुआ कांग्रेस का अनोखा जुलूस नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। जहां कांग्रेसजनों ने कटोरा दिखाकर प्रतीकात्मक रूप से "भीख मांगो आंदोलन" किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि फसल बीमा की राशि अब तक किसानों को नहीं मिली और खाद के लिए किसान दर-दर भटक रहे हैं। 

प्रदर्शन के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि फसल बीमा राशि तुरंत किसानों को उपलब्ध कराई जाए, खाद वितरण में पारदर्शिता लाई जाए और ओबीसी वर्ग के लिए 27% आरक्षण लागू किया जाए। राजीव गुजराती ने कहा है कि प्रदेश की सरकार किसानों को सिर्फ आश्वासन दे रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होतीं, कांग्रेस का आंदोलन लगातार जारी रहेगा।


संबंधित समाचार