भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कड़ी में वह आज सुबह 11:00 बजे जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। जिसके बाद सीएम नियुक्ति पत्र वितरण कर मध्य प्रदेश स्थापना दिवस की तैयारी की समीक्षा करेंगे। सूत्रों की माने तो बीजेपी की प्रदेश https://www.deltamateind.com/hris/ कार्यकारिणी घोषित होने में देरी होगी।
जिला समितियां होगी घोषित:
ऐसे में पहले निगम मंडलों में नियुक्ति की तैयारी कर रही है। जिसके मुताबिक भाजपा की जिला समितियां घोषित होगी, बता दें कि बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी अगस्त अंत में सितंबर आखरी तक टल सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज समत्व भवन में आयोजित ग्रामीण नल जल प्रदाय योजनाओं के संचालन-संवर्धन की नीति के प्रारूप का प्रस्तुतीकरण की बैठक में शामिल होंगे।
इन कार्यक्रम में होंगे शामिल:
जिसके बाद दोपहर 12:00 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार अमृत 2.0 परियोजना के कार्यों का भूमिपूजन एवं नियुक्ति पत्र वितरण करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद दोपहर 01:30 बजे स्व. बाबूलाल गौर जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता शामिल होंगे, इसके अलावा मंत्रालय में दोपहर 2:30 बजे मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक लेंगे। और शाम 04 :30 बजे मंत्रालय जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे।