रतलाम: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज रतलाम दौरा है। सीएम यादव देर रात को अचानक ही सड़क मार्ग से ही रतलाम पहुंचे हैं, जहां पर ग्रामीण विधानसभा के ग्राम कुंडाल में आज वह कई विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे. वहीं सुबह 10 बजे केबिनेट मंत्री चेतन कश्यप के निवास पर चर्चा करेंगे उसके बाद महापौर प्रहलाद निवास पर पिताजी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने जाएंगे।
तैयारियों में जुटी प्रशासन:
मिली जानकारी के मुताबिक सीएम यादव आज रतलाम के कुंडाल गांव जाएंगे जहां पर वह कुंडा गांव स्थित एक कोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में लगभग 247 करोड़ रुपए के विकास के कामों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही सीएम हेलिकॉप्टर से दोपहर 12: 30 बजे सीधे कुंडाल गांव पहुंचेंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गई है। और गांव में ही उनके लिए हेलिपेड बनाई है। बता दें कि सुबह 10: 30 बजे से यह कार्यक्रम शुरू होगा।
मंदसौर से जाएंगे नई दिल्ली:
सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गई है, और गांव में ही उनके लिए हेलिपेड बनाई है। बता दें कि सुबह 10: 30 बजे से यह कार्यक्रम शुरू होगा। इस कार्यक्रम के ठीक बाद दोपहर 01:35 बजे सीएम कुंडाल रतलाम से मंदसौर रवाना होंगे.और दोपहर 02:00 बजे मंदसौर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे. बता दें कि यहां पर बीजेपी ने एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों को निर्देश दिया है कि वह गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए दिल्ली पहुंचे।