होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

रायपुर में 96 साल बाद खुला सीबीएसई का क्षेत्रीय कार्यालय: भुवनेश्वर की अधीनता हुई समाप्त... 

रायपुर में 96 साल बाद खुला सीबीएसई का क्षेत्रीय कार्यालय: भुवनेश्वर की अधीनता हुई समाप्त... 

रायपुर: राजधानी में सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय की शुरुआत अंततः हो गई है। 1929 में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना के 96 वर्षों बाद रायपुर को यह राहत मिली है। भुवनेश्वर कार्यालय के अधीन सीबीएसई स्कूल अब तक रायपुर सहित प्रदेशभर में संचालित होंते थे। छात्रों और पालकों को अंकसूची में एक अक्षर के सुधार के लिए भी ओडिशा तक दौड़ लगानी पड़ती थी, ना केवल छात्र और पालक बल्कि स्कूलों को भी मान्यता सहित अन्य सभी तरह के कार्यों के लिए पड़ोसी राज्य जाने जरुरत पड़ती थी, लेकिन अब आगे इस तरह की स्थिति निर्मित नहीं बनेगी। क्योंकि अब रायपुर के नवीन कार्यालय रिंग रोड स्थित उद्योग भवन टॉवर में संचालन शुरू हो रहा है, इसकी शुरुआत आगामी 22 अगस्त से कर दी गई है।

क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना की घोषणा:

सीबीएसई ने रायपुर सहित अलग-अलग राज्यों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, छह नए क्षेत्रीय कार्यालय और उप क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना करने की घोषणा कर दी है।   क्षेत्राधिकार सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूल के अनुसार संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा शासित होंगे। इस संबंध में सीबीएसई ने अधिसूचना भी जारी की है। इससे छात्रों को सीबीएसई से जुड़े कायों के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रायपुर सहित झारखंड के रांची में भी नए क्षेत्रीय कार्यालय में कामकाज शुरू हो गया है। वहीं लखनऊ और हरियाणा के लिए गुरुग्राम में नए क्षेत्रीय कार्यालय में एक सितंबर से कामकाज शुरू होगा।

इस साल हुई थी सीबीएसई की स्थापना:
 
छग के सभी सीबीएसई स्कूल अब रायपुर के इस क्षेत्रीय कार्यालय के ही अंतर्गत आएंगे। दो उप क्षेत्रीय कार्यालय भी शुरू किए गए हैं। शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के सिक्किम और ईटानगर के गंगटोक में उप क्षेत्रीय कार्यालय में कामकाज शुरूआत हो गई है, वहीं 15 सितंबर से त्रिपुरा के अगरतला स्थित उप क्षेत्रीय कार्यालय में भी कामकाज शुरू हो चुकी है। बता दें कि 1929 में सीबीएसई की स्थापना हुई थी, प्रत्येक कार्य के लिए पड़ोसी राज्य जाना पड़ता था। आपको बता दें कि, प्रदेश में 600 से अधिक सीबीएसई स्कूल है, जहां 6 लाख से अधिक छात्र अध्ययनरत है। इन्हें अब राहत मिलेगी। 


संबंधित समाचार