होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

ED छापे के बीच भूपेश बघेल पहुंचे विधानसभा , कहा- हम डरने वाले नहीं… सदन में जोरदार हंगामे की संभावना…

ED छापे के बीच भूपेश बघेल पहुंचे विधानसभा , कहा- हम डरने वाले नहीं… सदन में जोरदार हंगामे की संभावना…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास पर चल रहे ED (इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट) के छापे के बीच विधानसभा सत्र में शामिल हुए। जहाँ कांग्रेस विधायकों ने जिंदाबाद के नारे लगाए, इसके बाद सदन की कार्रवाई में भूपेश बघेल कांग्रेस विधायकों के साथ शामिल हुए । इससे पहले घर से रवाना होते हुए उनके समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच टकराव हुआ, जहां समर्थकों ने सुरक्षा बल द्वारा लगाए गए बेरिकेट को हटाने का प्रयास किया और जोरदार हंगामा किया।

विधानसभा के लिए रवाना होने से पहले भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस तरह के छापों से वे घबराने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, "पहले भी ED आयी है, लेकिन मुझे लोकतंत्र पर पूरा भरोसा है। हम एजेंसियों को पूरा सहयोग देंगे।"

भूपेश बघेल ने विपक्ष के नेताओं पर बढ़ते हमलों की निंदा करते हुए कहा कि यह लगातार डराने-धमकाने की कोशिशें हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष को दबाने के लिए ऐसी छापेमारी की जा रही है ताकि सरकार का असली चेहरा छिपाया जा सके। "मालिक को खुश करने के लिए विपक्ष का गला घोंटने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मैं न तो दबूंगा और न झुकूंगा," उन्होंने स्पष्ट कहा।

बघेल के घर ईडी की दबिश सचिन पायलट का ट्वीट :

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है । कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए सवाल उठाया है कि क्या केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल जनप्रतिनिधियों की आवाज दबाने के लिए किया जा रहा है। उनका कहना है कि विपक्ष का कर्तव्य है कि वह सरकार से जवाब मांगता रहे, खासकर जब छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की विफलताओं और सत्ता के दुरुपयोग पर सवाल उठाए जाते हैं। इस प्रकार के लगातार निशाने पर आना न केवल चिंताजनक है, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए भी एक गंभीर चुनौती है।
 


संबंधित समाचार