होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Chachi Bhatija Love : भतीजे की मोहब्बत में चाची, बीच में आया परिवार तो....

Chachi Bhatija Love : भतीजे की मोहब्बत में चाची, बीच में आया परिवार तो....

Chachi Bhatija Love : उत्तरप्रदेश के कौशाम्बी जिले में चाची और भतीजे की अनोखी प्रेम कहानी का मामला सामने आया है, यहां बीच में परिवार आया तो चाची ने बीते रविवार को जहर खाकर जान दे दी, वही प्रेमिका की मौत से आहत भतीजे ने भी सोमवार को जहर खा लिया, जो जिला अस्पताल में जीवन की जंग लड़ रहा है।

भतीजे से चाची को प्यार

जानकारी के अनुसार मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के हटवा रामपुर की है, जहां की विमला देवी पत्नी पिंटू उम्र लगभग 36 वर्ष का अपने परिवार के भतीजे विशाेक उर्फ रामराज पुत्र बच्चा लाल उम्र लगभग 20 वर्ष के साथ दो साल पहले प्रेम संबंध बन गए थे। विमला का पति पिंटू बाहर रहता है और परिवार चलाने के लिए काम करता है। इस बीच चाची और भतीजे का प्यार परवान चढ़ा तो परिवार की बंदिशे भी शुरू हो गई, जिसके बाद आपस में विवाद हुआ और मामला पुलिस तक पहुंचा। जिसके बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता भी कर लिया।

चाची ने खाया जहर

बीते रविवार को अचानक प्रेमिका चाची विमला ने किसी बात को लेकर जहर खा लिया था। जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। प्रेमिका चाची की मौत से प्रेमी भतीजा आहत हो गया और सोमवार को उसने भी जहर खा लिया। जहर खाने के बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लाए, जहां उसका इलाज चल रहा है।

फोन पर होती थी बात

घटना को लेकर भतीजे विशोक की मां गुड़िया देवी ने बताया कि दोनों आपस में मोबाइल पर बात करते थे, जिसको लेकर दो साल पहले विवाद हुआ था। हालांकि बाद में समझौता भी हो गया था, लेकिन कल विमला देवी ने जहर खाकर जाना दे दी, जिसकी मौत हो गई। वही इसके बाद उसके बेटे ने भी जहर खा लिया। अब महिला के परिवार वाले उसके बेटे पर आरोप लगा रहे है कि महिला को उनके बेटे ने ही जहर खिलाया है।


संबंधित समाचार