भोपाल : मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हो रही बारिश के चलते नदी नाले जहां उफान पर है। तो वही दूसरी तरफ ग्वालियर, मुरैना सहित अन्य जिलों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। साथ ही कई जिलों में बारिश के चलते स्कूलों में अवकाश भी घोषित कर दी गई है। तो वही मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 23 जिलों में अति से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को ग्वालियर-चंबल के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, अशोकनगर, विदिशा, सागर, देवास, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में भी भारी बारिश होने की संभावना है.
15 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, निवाड़ी, नर्मदापुरम, दमोह, कटनी, उमरिया, जबलपुर, बैतूल, सीधी, सिंगरौली, खंडवा, खरगोन, भिंड, दतिया, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, खंडवा, खरगोन में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, हरदा, बुरहानपुर, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, उज्जैन में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी है.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया जारी
मौसम विशेषज्ञ के अनुसार, अवदाब का क्षेत्र उत्तरी मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है। इस वजह से उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। शेष क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी रहेगा।