होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Congress : पटवारी, चौधरी के बाद सिंघार को आलाकमान का बुलावा, पहुंचे दिल्ली, अटकले तेज

MP Congress : पटवारी, चौधरी के बाद सिंघार को आलाकमान का बुलावा, पहुंचे दिल्ली, अटकले तेज

MP Congress : मध्यप्रदेश कांग्रेस में संगठनात्मक फेरबदल की प्रक्रिया अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। हाल ही में मांडू में हुए विधायकों के प्रशिक्षण शिविर के तुरंत बाद कांग्रेस नेताओं की दिल्ली यात्राएं इस बात के संकेत देती है कि प्रदेश कांग्रेस जल्द जिलाध्यक्षों की नई नियुक्तियों पर फैसला कर सकती है। 

जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और संगठन प्रभारी हरीश चौधरी शिविर खत्म होते ही दिल्ली रवाना हो गए थे। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को भी दिल्ली बुलाया गया है, ऐसे में कयासों का दौर शुरू हो गया है खबर है कि दिल्ली में तीनों नेताओं की वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाकातें जारी हैं। सूत्रों की माने तो कांग्रेस के ऑब्जर्वरों ने सभी जिलों की रिपोर्ट पहले ही आलाकमान को सौंप दी है और अब नामों पर औपचारिक मुहर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि तीनों नेताओं की राहुल गांधी से भी मुलाकात हो सकती है। 

उठ रही बदलाव की मांग

आपको बता दें कि प्रदेश संगठन में लंबे समय से जिलाध्यक्षों के बदलाव की मांग उठती रही है। वर्तमान में कई जिले ऐसे हैं जहां अध्यक्षों के पद रिक्त हैं या लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बार नियुक्तियों में संगठन की मजबूती, युवाओं की भागीदारी और चुनावी रणनीति को प्राथमिकता दी जा रही है। 

अगस्त से पहले होगी घोषणा!

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि जुलाई के अंत या अगस्त के पहले सप्ताह में जिलाध्यक्षों की पहली सूची जारी की जा सकती है। खास बात यह है कि इस बार नियुक्त होने वाले जिलाध्यक्षों को अधिक जिम्मेदारी और अधिकार दिए जाएंगे, जिससे वे आगामी चुनावों में अहम भूमिका निभा सकें। गुजरात अधिवेशन में राहुल गांधी ने स्पष्ट किया था कि जिलाध्यक्षों को अब टिकट वितरण में भी निर्णायक भूमिका दी जाएगी।


संबंधित समाचार