रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से एक खबर सामने आई है. जहां पर आरोपी प्रताप पात्रा को पश्चिम बंगाल के 24 परगना से शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने के जुर्गिम में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से जब्त बैंक खातों में अलग- अलग राज्यों के कुल 66 से अधिक पुलिस थानों/साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है। मिली जानकारी के अनुसार, विकास लाहोटी ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से रायपुर में उनसे 59 लाख रुपए की धोखाधड़ी होने की रिपोर्ट रेंज साइबर थाना पंजीबद्ध कराया था।
आरोपी को भेजा जेल:
रिपोर्ट के मुताबिक धारा 420,34 भादवि, अपराध क्रमांक 04/24 दिनांक 24/6/24 को पंजीबद्ध किया था। गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। बता दें कि रेंज साइबर थाना रायपुर की टीम को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के संबंध में पहले निर्देश दिया था। मिली जानकारी के मुताबिक विवेचना क्रम में कार्यवाई करते हुए आरोपियों द्वारा उपयोग किए गए बैंक खातों, वॉट्सएप नंबर और मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त कर विश्लेषण किए गए हैं।
फर्जी कम्पनी बनाकर जमा कराई राशि:
पश्चिम बंगाल निवासी प्रताप पात्रा द्वारा पता बदल बदल कर फर्जी कम्पनी बनाकर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवा था, फिर उक्त बैंक खातों में अपने अन्य साथी की सहायता से प्रार्थी से रकम जमा करवाया। बताया जा रहा है कि अलग- अलग राज्यों के 66 से ज्यादा साइबर सेल और पुलिस थाना में इन बैंक खातों में रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा दिया है।