होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

गजब हो गया, एक लड्डू से भड़के बाबूजी, CM हेल्पलाइन तक पहुंचा "मिठास" का मामला!

गजब हो गया, एक लड्डू से भड़के बाबूजी, CM हेल्पलाइन तक पहुंचा "मिठास" का मामला!

Bhind CM Helpline Complaint : स्वतंत्रता दिवस पर जहां पूरा देश देशभक्ति में डूबा हुआ था, वहीं भिंड के नौधा गांव में एक साहब का दिल लड्डू की कमी से दुःखी होकर टूट गया। जी हां, बात थोड़ी अजीब जरूर है, मगर बिलकुल सच्ची है! बाबू जी को लड्डू की कमी ऐसी महसूस हुई की, सीएम हेल्पलाइन पर फोन ठोक दिया, और कर डाली कार्रवाई की मांग।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार हुआ यूं कि 15 अगस्त के मौके पर गांव में तिरंगा लहराया गया, भाषण हुए, देशभक्ति के गाने बजे और फिर आया सबका पसंदीदा हिस्सा लड्डू बटने का समय, लेकिन जैसे ही ग्रामीण ने देखा की उसे दो लड्ड की जगह सिर्फ एक लड्डू मिला, बस फिर क्या था, मन में तूफान उठ गया। जब हर साल दो मिलते हैं, तो इस बार एक क्यों? सोचते हुए महोदय ने सीधे CM हेल्पलाइन का नंबर घुमा दिया। शिकायत दर्ज कराई कि मुझे 2 की जगह 1 ही लड्डू मिला है, कृपया न्याय किया जाए।

CM हेल्पलाइन भी चकराई!

जब ये शिकायत ऊपर पहुंची तो अफसरों के होश उड़ गए। पहले तो मामला समझ नहीं आया, फिर जब हकीकत पता चली, तो ठहाकों की बौछार लग गई। लेकिन नियम तो नियम है, शिकायत का समाधान तो करना ही था। अब सचिव महोदय ने निर्णय लिया है कि बाबूजी को पूरे 2 लड्डू मिलेंगे, वो भी ससम्मान के साथ। 

चर्चा का विषय बनी शिकायत

सीएम हेल्पलाइन पर आई इस शिकायत के बाद अब पूरे गांव में यही चर्चा है  लड्डू एक हो या दो, CM हेल्पलाइन तो सबके लिए है। कुछ लोग मजाक में कह रहे हैं अगली बार गुलाब जामुन कम मिला तो मामला विधानसभा तक जाएगा। कुल मिलाकर जहां हक की बात हो, वहां लड्डू भी हल्के में नहीं लेना चाहिए! फिल्हाल मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। 


संबंधित समाचार