होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Narmadapuram news: MP में 48 घंटे की बारिश ने डैमो का बढ़ाया जलस्तर, तवा डैम के खोले गए 9 गेट, अलर्ट जारी

Narmadapuram news: MP में 48 घंटे की बारिश ने डैमो का बढ़ाया जलस्तर, तवा डैम के खोले गए 9 गेट, अलर्ट जारी

नर्मदापुरम : मध्यप्रदेश में 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते नदियों और डैमो का जलस्तर तेज से बढ़ रहा है। जिसको देखते हुए आज प्रशासन ने तवा डैम के 9 गेट को 7 -7 फीट की उचाईयों तक खोलाकर 1 लाख 224 क्यूसेक पानी का डिचार्ज किया। इतना ही नहीं  बरगी डेम के गेटों से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से किनारे पर नहीं जाने की अपील की है। 

13 गेट में से अभी 9 गेट खुले

बता दें कि डैम के 13 गेट में से अभी 9 गेट खुले हुए हैं।  जिससे करीब 1 लाख 224 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है." वहीं इटारसी और आसपास के क्षेत्र में झमाझम बारिश का दौर जारी है। जिसकी वजह से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। तो वही जिला प्रशासन द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निचली बस्तियों में बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिये गये है। साथ ही प्रशासन ने तवा नदी एवं नर्मदा नदी के किनारों से सटे गांवो के लोगों को अलर्ट किया गया है।


संबंधित समाचार