PM Modi Speech : 79वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सख्त संदेश दिया। पीएम मोदी का संबोधन राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई और जल संसाधनों के अधिकारों को लेकर था। पीएम मोदी ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 12वीं बार लाल किले पर ध्वजारोहण किया।
पीएम मोदी की 5 प्रमुख
ऑपरेशन सिंदूर : पीएम मोदी ने हाल ही में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर चर्चा करते हुए इसे आतंक के खिलाफ भारत की बड़ी और निर्णायक कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा कि देश के सैनिकों ने दुश्मनों को गहरी चोट दी है, और यह कार्रवाई उन मासूमों की हत्या के जवाब में थी जिन्हें धार्मिक आधार पर निशाना बनाया गया।
पाकिस्तान को चेतावनी : पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत अब परमाणु धमकियों से डरने वाला देश नहीं है। भारत की सेना को पूरी छूट दी गई है और भविष्य में अगर कोई हरकत करता है तो कार्रवाई हमारी शर्तों पर होगी।
सर्जिकल स्ट्राइक : अपने संबोधन में पीएम मोदी ने बताया कि सेना ने सीमा पार सैकड़ों किलोमीटर अंदर तक जाकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया, उन्होंने इसे लंबे समय तक याद रखी जाने वाली कार्रवाई बताया।
सिंधु जल समझौता : पीएम मोदी ने सिंधु जल समझौते को लेकर कहा कि अब भारत का पानी भारत के किसानों के लिए ही मिलेगा। दशकों से भारत का जल दुश्मन की ज़मीन को सींचता रहा है, लेकिन अब यह नहीं होगा।
आतंकवाद : पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर कहा है कि जो देश आतंकियों को शरण देते हैं, वे भी उतने ही दोषी हैं जितने कि आतंकी खुद। भारत अब ऐसे देशों को आतंक और मानवता के बीच फर्क करने की छूट नहीं देगा।