ग्वालियर : मध्य प्रदेश में रहस्यमई तरीके से बच्चियां एक एक कर लापता होती जा रही है। जिसमे पहला नाम इंदौर की श्रद्धा तिवारी का है। जो पिछले 6 दिन से लापता है। तो वही दूसरा नाम रायसेन की 18 साल की निकिता लोधी का है। जो 18 अगस्त से लापता है। तो वही इस लिस्ट में तीसरा नाम ग्वालियर की 3 साल की राधा का है। जो ग्वालियर के प्लेटफार्म नंबर 1 से 25 अगस्त की रात अचानक गायब हो गई। जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार बच्ची राधा स्टेशन में टॉयलेट करने के लिए गई थी। जिसके बाद से वापस नहीं लौटी। बच्ची की तलाश पुलिस हर जगहे कर रही है। वही बच्चे के गायब होने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
25 सितंबर को प्लेटफार्म 1 पर टॉयलेट के लिए गई थी बच्ची
जानकारी के मुताबिक, स्टेशन परिसर में रहने वाली महिला रजनी की तीन साल की बेटी राधा 25 सितंबर को प्लेटफार्म के एक कोने में शौच के लिए गई थी। इसी दौरान वह अचानक गायब हो गई। परिवार के लोग, जो स्टेशन बजरिया स्थित होटलों में काम करके गुजर-बसर करते हैं, ने पहले अपने स्तर पर बच्ची को खोजने की कोशिश की, लेकिन जब सुराग नहीं मिला तो जीआरपी को सूचना दी।
निर्माण कार्य के चलते स्टेशन के अंदर लगे कैमरे बंद
जीआरपी थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक टॉयलट रूम से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई तीन वर्षीय मासूम बच्ची के माथे पर चोट के निशांन है और उसने पीली फ्राक पहन रखी हैं। साथ ही स्टेशन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे । दरअसल रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य के चलते अंदर लगे कैमरा पूरी तरह से बंद है। जिसकी वजह से बच्ची का पता लगाने में समय लग रहा।
जीआरपी पुलिस लापता बच्ची मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. बच्चा चोर गैंग भी इसके पीछे हो सकते हैं.