नरसिंहपुर ; मध्यप्रदेश के नरसिंगपुर से दुखद खबर सामने आ रही है। जहां नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे डैम में पानी देखने गए थे और वापस नहीं लौटे। ऐसे में परिवार के लोग गांव वालों के साथ बच्चों के तलाश में निकले तब जाकर उन्हें घटना का खुलासा हुआ। ऐसे में आनन फानन में लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद शवों को घंटों की सर्च ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया। हालांकि अभी सिर्फ दो के शव बरामद हुए है। जबकि एक की तलाश अब भी जारी है।
सींगरी नदी के पास डेम देखने गए थे बच्चे
मिली जानकारी के नौसर तीनों मृतक नरसिंहपुर जिले के विपतपुरा गांव के रहने वाले थे। जो सींगरी नदी में घूमने गए और डूब गए। जब बच्चे देर रात तक घर नहीं लौटे थे। तो परिवारवालों ने पुलिस को सूचना दी और खोजबीन शुरू हुई। जिसके बाद बुधवार सुबह करीब 7 बजे पहले बच्चे का शव और फिर दोपहर को दूसरे का शव बरामद किया गया। वही तीसरे बच्चे की तलाश में अब भी एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। यह पूरी घटना मंगलवार शाम की है।
पूरे क्षेत्र में पसरा मातम
इधर, बच्चों की मौत से परिवार के साथ साथ गांव में मातम पसरा हुआ है। तो वही पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी बच्चों की उम्र 11 से 13 साल के बीच है। वही पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।