होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

वनांचल क्षेत्र के 19 बच्चों का नवोदय और एकलव्य में चयन, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह...

वनांचल क्षेत्र के 19 बच्चों का नवोदय और एकलव्य में चयन, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह...

अंगेश हिरवानी// नगरी: आज के समय में जहां लोग अपने बच्चों को प्राइवेट और कॉन्वेंट स्कूलों में एडमिशन दिलाने के लिए जद्दोजहद करते रहते हैं, वहीं छग में एक ऐसा सरकारी स्कूल है जो नगरी सिहावा के अनुसूचित क्षेत्र में स्थित है और जो चारो ओर से जंगलों से घिरा हुआ है यहां के 19 बच्चों का चयन नवोदय और एकलव्य जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में हुआ है जो की एक नया कीर्तिमान है। चलिए जानते क्या है इसके पीछे वजह।धमतरी जिले के आदिवासी विकासखंड नगरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत घुरावड़ जो कि कांकेर जिले के सीमा पर स्थित एक छोटा सा गांव है। इस ग्राम में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक की कक्षाएं संचालित है। 

परीक्षाओं के लगाया एक्स्ट्रा क्लास:

इस स्कूल में न तो आधुनिक पाठ्य सामग्री है और न ही अन्य सुविधा, सीमित संसाधनों के बावजूद इस प्राथमिक शाला के कक्षा 5 वी के 43 में से नवोदय विद्यालय में 9 बच्चों का और एकलव्य विद्यालय में 10 बच्चों का,यानी कुल 19 बच्चों का चयन हुआ। ये बच्चे वर्तमान में अध्ययनरत हैं।शिक्षकों द्वारा बच्चों के लिए एक्स्ट्रा क्लास लगाकर उन्हें प्रवेश परीक्षाओं के लिए दक्ष बनाया जाता है, ये शिक्षक कक्षा 5 वी के बच्चों को सुबह 9 बजे से ही स्कूल में बुलाते हैं और शाम 6 बजे तक एक्स्ट्रा क्लास लगाकर पढ़ाते हैं। 

 जंगल से लगा हुआ है स्कूल:

शिक्षको की कर्तव्यनिष्ठा और लगनशीलता ऐसी है कि वे गांव में ही रहकर बच्चों के लिए अपना अतिरिक्त समय देकर महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।पिछले वर्षों में भी इस स्कूल से बच्चों का चयन नवोदय और एकलव्य विद्यालय में होता रहा है किंतु शैक्षणिक वर्ष 2025- 26 के लिए एक साथ 19 बच्चों का चयन होना किसी चमत्कार से कम नहीं है। इस सरकारी स्कूल के परिणाम से प्रभावित होकर जहां आसपास गांव सहित दूरस्थ गांव के पालक भी अपने बच्चों को एडमिशन दिलाने के लिए पहुंच रहे हैं। ग्राम पंचायत घुरावड़ के सरपंच महेश नेताम ने बताया कि शिक्षकों के मेहनत और पालकों के विश्वास के चलते हमारे बच्चों को सफलता मिली है, इस स्कूल में कुछ समस्याएं हैं, कक्षा 1 ली के बच्चों के बैठने के लिए कमरा नही है ये बच्चे बरामदे में ही बैठते है साथ ही स्कूल में बाउंड्रीवॉल नही है चूंकि यह स्कूल जंगल से लगा हुआ है।

शासन द्वारा शिक्षकों को किया प्रोत्साहित: 

इस कारण जंगली जानवरों का खतरा भी बना रहता है यदि शासन से बाउंड्रीवॉल और अतिरिक्त कक्ष भवन निर्माण की स्वीकृति मिल जाती है तो निश्चित ही आने वाले समय में हमें बेहतर परिणाम मिल सकता है। इस क्षेत्र के जनपद सदस्य मौसमी मंडावी ने बताया कि स्कूल में किचन शेड निर्माण और मैदान समतलीकरण की आवश्यकता है यदि इन कार्यों की स्वीकृति मिलती है तो स्कूल की व्यवस्थाओं में सुधार होगा।आदिवासी एवं वनांचल क्षेत्र में स्थित इस सरकारी स्कूल के बच्चों की उपलब्धि क्षेत्र के साथ साथ छग के लिए भी गौरव की बात है यदि इन बच्चों और शिक्षकों को शासन द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है निश्चित ही आने वाले समय में अन्य स्कूल भी इससे प्रेरित होकर बेहतर परिणाम दे सकते हैं।

  
 


संबंधित समाचार