पानी के लिए सड़क पर उतरे लोग: ‘नगर निगम पानी दो’ के नारों से गूंजा जोन कार्यालय

पानी के लिए सड़क पर उतरे लोग: ‘नगर निगम पानी दो’ के नारों से गूंजा जोन कार्यालय

रायपुर। राजधानी रायपुर में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत ने आम जनता की दिनचर्या पूरी तरह से बिगाड़ दी है। नगर निगम के बड़े-बड़े दावों के बावजूद जोन क्रमांक 6 स्थित बीएसयूपी कॉलोनी के लोगों को पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं हो रही। शनिवार को सैकड़ों की संख्या में कॉलोनीवासी जोन कार्यालय पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। चारों ओर बस एक ही नारा गूंजता रहा – “नगर निगम पानी दो!”

5 दिनों से नहीं आ रहा पानी, खरीदकर पीने को मजबूर लोग:

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पिछले 5 दिनों से उनके इलाके में पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप है। गर्मी के मौसम में खरीदकर पानी पीना आम नागरिकों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है। वहीं, नहाने, खाना बनाने, साफ-सफाई और बच्चों की जरूरतों के लिए पानी न मिल पाने से स्थानीयों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

जनप्रतिनिधियों पर नाराजगी, वादों को बताया झूठा:

बीएसयूपी कॉलोनीवासियों ने नाराजगी जताते हुए कहा, “चुनाव के समय वादों की झड़ी लगाई जाती है, लेकिन अब कोई सुनवाई नहीं हो रही। हमें रोज पानी खरीदना पड़ रहा है। अगर जल्द समस्या हल नहीं हुई, तो हम पूरे जोन कार्यालय का घेराव करेंगे।”

अधिकारियों के बयान में विरोधाभास:

इस पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात यह रही कि जोन अध्यक्ष और इंजीनियर के बयानों में बड़ा अंतर सामने आया।

जोन अध्यक्ष का कहना है कि उन्हें शनिवार को सूचना मिली,

जबकि जोन 6 के इंजीनियर ने दावा किया कि उन्हें रविवार को जानकारी दी गई, और अब काम शुरू कर दिया गया है।

इस लापरवाही से नगर निगम की जल आपूर्ति व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है।

नल जल योजना पर उठे सवाल:

पानी की इस गंभीर समस्या ने एक बार फिर से नल जल योजना और नगर निगम की जल प्रबंधन व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। भारी-भरकम बजट खर्च होने के बावजूद जल संकट से जूझती राजधानी की तस्वीर बेहद चिंताजनक है।


संबंधित समाचार