होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Actress Mahi Soni : नन्ही अभिनेत्री माही सोनी ने खोली छतरपुर स्वच्छता अभियान की पोल, वीडियो वायरल 

Actress Mahi Soni : नन्ही अभिनेत्री माही सोनी ने खोली छतरपुर स्वच्छता अभियान की पोल, वीडियो वायरल 

विनोद मिश्रा, छतरपुर : फिल्म और टीवी की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकीं बाल कलाकार माही सोनी ने अपने गृह नगर छतरपुर में फैली गंदगी को लेकर खुलकर आवाज उठाई है। मुंबई में रहकर कई चर्चित धारावाहिकों और फिल्मों में अभिनय कर चुकीं 13 वर्षीय माही जब करीब दो साल बाद छतरपुर लौटीं, तो शहर की सफाई व्यवस्था की बदहाली ने उन्हें विचलित कर दिया। हमारे संवाददाता विनोद मिश्रा ने बाल कलाकार माही सोनी से इस मामले में भी संवाद किया, जिसमें माही ने बखूबी अपनी बात रखी।

फेसबुक लाइव में खोली पोल

मातवाने मोहल्ला निवासी माही सोनी ने अपने पिता विकास सोनी के साथ स्कूटी से शहर का भ्रमण किया और फेसबुक लाइव के माध्यम से सड़कों पर पड़े कचरे, गंदगी और अव्यवस्थाओं की पोल खोली। लाइव वीडियो में उन्होंने नगर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से स्वच्छता व्यवस्था सुधारने की अपील की।

माही पहले कर चुकी शिकायत

माही ने बताया कि उन्होंने पहले नगर पालिका की मुख्य नगर अधिकारी से शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इसके अलावा, सीएम हेल्पलाइन 181 पर दर्ज शिकायत के समाधान को लेकर भी उन्हें निराशा हाथ लगी, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात जनता और प्रशासन तक पहुंचाने का निर्णय लिया।

माही की प्रशासन से मांग

बाल कलाकार ने छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल और नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया सहित जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शहर की सफाई व्यवस्था पर गंभीरता से ध्यान देने की मांग की। माही ने कहा कि छतरपुर उनका जन्मस्थान है और अपने शहर को स्वच्छ देखना उनका सपना और जिम्मेदारी दोनों है।

कौन है माही सोनी?

आपको बता दें कि माही सोनी ने कम उम्र में ही ‘श्रीकृष्णा’, ‘मुस्कान’, ‘तुझसे है रफ्ता’, ‘अनुपमा’, ‘आपकी नजरों में समझा’, ‘वागले की दुनिया’ और ‘विघ्नहर्ता गणेश’ जैसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में काम किया है। इसके साथ ही वह ‘बंटी बबली’ और ‘फौजी कॉलिंग’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। शोहरत के बावजूद, अपने शहर की समस्याओं को देखकर माही चुप नहीं रहीं और स्वच्छता के लिए सड़क पर उतरकर एक सकारात्मक संदेश दिया।


संबंधित समाचार