निवाड़ी से हेमंत : निवाड़ी जिले के टेहरका थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के गंभीर मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों के साथ बालअपचारी बालक को भी गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, 25 दिसंबर 2025 की दोपहर करीब 2 बजे 13 वर्षीय पीड़िता स्कूल से घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में दो युवकों ने उसे बहला-फुसलाकर खेत की ओर ले जाकर उसके साथ गंदा काम किया। आरोप है कि इस दौरान घटना का वीडियो भी बनाया गया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को दोबारा बुलाया। जहां एक अन्य नाबालिक ने गंदा काम किया।
पीड़िता से वसूले 75 हजार
आरोपियों ने वीडियो के जरिए लगातार धमकाकर पीड़िता से अलग-अलग किस्तों में करीब 75 हजार रुपये भी वसूल किए। इसके बावजूद पीड़िता को मानसिक रूप से परेशान किया जाता रहा, लेकिन पीड़िता आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आ गई और पूरी बात अपने परिजनों को बताई तो मामला पुलिस तक पहुंचा।
आरोपियों पर हुआ मामला दर्ज
पीड़िता की शिकायत पर थाना टेहरका में तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 70(2), 308(2) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 5(g)/6 के तहत मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक निवाड़ी डॉ. रायसिंह नरवरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी निवाड़ी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित की और मुखबिरों को सक्रिय कर दिया। मामले में पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने घटनाक को अंजाम देना कबूल लिया। पुलिस ने आरोपियों से वह मोबाइल भी जब्त किया, जिससे अशलील वीडियो बनाया गया था। तीनों आरोपी निवाड़ी जिले के टेहरका के बरईपुरा इलाके के है। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया है।
ये गिरफ्तार आरोपी
धर्मेंद्र चौरसिया, उम्र 23 वर्ष
रवि सैनी, उम्र 23 वर्ष
एक नाबालिक किशोर