
Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले ओलंपियन पहलवानों ने बीते दिन गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बजरंग पुनिया, साक्षी साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने गृह मंत्री शाह से उनके आवास पर मिलकर बृजभूषण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मांग की है।
चार्जशीट दाखिल करने की मांग:
पहलवानों ने रविवार रात अमित शाह से मिलकर अपनी चिंता जाहिर की और 2 घंटे तक चली लंबी बैठक में सब कुछ बताया। इसमें उन्होंने बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करवाने की अपील की, लेकिन फिलहाल कोई फैसला नहीं हो पाया है।