होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

White House statement: 'भारत एक जीवंत लोकतंत्र जिसे भी शक है वो दिल्ली जाकर देख ले', पीएम मोदी के अमेरिका दौरा से पहले आया व्हाइट हाउस का बयान 

White House statement: 'भारत एक जीवंत लोकतंत्र जिसे भी शक है वो दिल्ली जाकर देख ले', पीएम मोदी के अमेरिका दौरा से पहले आया व्हाइट हाउस का बयान 

White House statement: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जून को मैरिसा दौरे पर जाने वाले हैं लेकिन इससे पहले व्हाइट हाउस से भारत के लोकतंत्र को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. बता दें अभी राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं और न्यूयॉर्क शहर में मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। इस बीच अमेरिका व्हाइट हाउस ने भारतीय लोकतंत्र पर उठने वाले सवालों को ख़ारिज करते हुए लोगों को करारा जवाब देते हुए कहा "पीएम मोदी के शासन कल में भारत एक जीवंत लोकतंत्र है और अगर जिसे भी शक है तो वो खुद दिल्ली जाकर यह देख सकता है". यह बयान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के रणनीतिक संचार समन्वयक जॉन किर्बी ने दिया है।

जॉन किर्बी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि" भारत एक जीवंत लोकतंत्र है. आप खुद दिल्ली जाकर देख सकते हैं मैं उम्मीद करता हूं कि लोकतांत्रिक संस्थानों की ताकत और इसकी हालत चर्चा का हिस्सा होगी।'

read more : BALASORE में तीन ट्रेनों की टक्कर एक हादसा या फिर थी कोई बड़ी साजिश..? इन गंभीर सवालों के जवाब आज से ढूंढेगी CBI, करेगी जांच

 


संबंधित समाचार