होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Vidisha News : मुसीबत बने स्मार्ट मीटर, बुजुर्ग को आया 69 लाख का बिल, बिगड़ी तबीयत

Vidisha News : मुसीबत बने स्मार्ट मीटर, बुजुर्ग को आया 69 लाख का बिल, बिगड़ी तबीयत

Vidisha News : अगर आप एक सामान्य परिवार से है और आपको बिजली का बिल 69 लाख रूपए का थमा दिया जाए तो आप क्या करेंगे? निश्चित रूप से आप मुसीबत में आ जाएंगे। क्योंकि एक सामान्य परिवार के बिजली का बिल इतना नहीं हो सकता है। ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में हुआ है। विदिशा में इन दिनों स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा रहे है। 

दरअसल, विदिशा के होमगार्ड रोड पर रहने वाले मुरारीलाल तिवारी और उनकी पत्नी घर में अकेले रहते हैं। अब घर में रहने वाले दो व्यक्ति एक महीने में कितनी बिजली की खपत करेंगे, लेकिन बुजुर्ग मुरारीलाल तिवारी को बिजली विभाग ने 219 यूनिट का बिल 69 लाख 75 हजार रुपये थमा दिया। 

बिल देख बीमार हुआ बुजुर्ग

69 लाख 75 हजार का बिल देख मुरारीलाल की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बात यहीं खत्म नहीं हुई मुरारीलाल के पड़ोसी महेंद्र सिंह को भी 68 लाख रुपये का बिल थमा दिया गया। विदिशा की रहने वाली रूबी का कहना है कि वे रोजाना मेहनत-मजदूरी करके दो वक्त की रोटी पानी की व्यवस्था करते है, ऐसे में उन्हें लाखों रूपये का बिल थमा दिया गया है। वे महीने भर भी मजदूरी करेंगे तो भी वे लाख रूपये नहीं जुटा सकते, तो वे लाखों रूपये का बिल कैसे जमा करेंगे। 

बिजली विभाग की सफाई 

जब मामला बिजली विभाग के अधिकारियों पास पहुंचा तो अपनी सफाई में अधिकारियों ने मीटर रीडिंग में तकनीकी गड़बड़ी होना बताया। अधिकारियों का कहना है कि अब तक 60 हजार से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए हैं, जिनमें से 107 उपभोक्ताओं के बिल में भारी गड़बड़ी सामने आई है। हालांकि बिजली विभाग बड़ी गड़बड़ी सुधारने का दावा कर रहा है, लेकिन छोटे स्तर पर बिलों में की गई सैकड़ों-हजारों रुपये की हेराफेरी की कोई सुनवाई नहीं हो रही। अब डर के कारण उपभोक्ता मन मारकर बिल जमा कर रहे हैं।


संबंधित समाचार