शशिकांत जैन, विदिशा : केंद्रीय कृषि मंत्री एवं विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा प्रवास के दौरान एक भावुक और प्रेरणादायक मुलाकात की। उन्होंने शहर में खजूर बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले पन्ना भैया से मुलाकात की और उनसे खजूर भी खरीदे।
कौन है पन्ना भैया?
इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना भैया से बातचीत करते हुए कहा कि उनसे मिलकर ऐसा लगा जैसे किसी अपने से मुलाकात हो रही हो। उन्होंने कहा कि पन्ना भैया के हाथों में मेहनत की लकीरें और चेहरे पर आत्मसम्मान की मुस्कान साफ नजर आती है। जीवन की कठिन परिस्थितियों के बावजूद वे पूरी ईमानदारी और मेहनत से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पन्ना भैया जैसे मेहनतकश लोग ही देश की असली ताकत हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि ऐसे लोगों की मेहनत की राह को आसान बनाया जाए और उनके जीवन को थोड़ा और सुगम किया जाए।
पन्ना को मिलेगी ट्राई-साइकिल
शिवराज सिंह चौहान ने मौके पर ही स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पन्ना भैया को मोटर चालित ट्राई-साइकिल उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे आसानी से अपना काम कर सकें और उन्हें रोजमर्रा की गतिविधियों में सहूलियत मिले। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि पन्ना भैया को जरूरत पड़ने पर हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।