राहुल यादव, उज्जैन : नववर्ष के मौके पर पूरे देश में श्रद्धालुओं का जनसैलाब मंदिरों की ओर उमड़ पड़ा है। इसी क्रम में उज्जैन के भगवान महाकालेश्वर के दरबार में भी भक्तों की अपार आस्था देखने को मिल रही है। रोजाना करीब 2 से 3 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महाकाल मंदिर समिति द्वारा सुचारू दर्शन व्यवस्था की गई है, जिससे भक्तों को बिना किसी परेशानी के दर्शन हो सकें।
नववर्ष का उत्साह, शराब बंदी का असर
धार्मिक नगरी उज्जैन में नववर्ष को लेकर उत्साह का माहौल है, लेकिन इस बार शराब बंदी का प्रभाव नववर्ष पार्टियों पर साफ नजर आ रहा है। शहर के कई होटल और क्लबों में इस वर्ष नववर्ष पार्टियों का आयोजन नहीं किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, महाकाल मंदिर सहित शहर के प्रमुख मंदिरों में भव्य सजावट और विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
पुलिस सख्त, पुख्ता इंतजाम
नववर्ष के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था या हुड़दंग को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को संभावित भारी भीड़ को देखते हुए महाकाल मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस के अनुसार इन दो दिनों में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के उज्जैन पहुंचने की संभावना है।
200 सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर में 20 दिसंबर से ही श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। नववर्ष को देखते हुए डायवर्शन प्लान जारी कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत...
200 सीसीटीवी कैमरे
5 ड्रोन कैमरे
अश्वरोही दल
1200 पुलिसकर्मी
150 महिला पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था बनी रहे।