होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

सीएम साय ने 57 मोबाइल मेडिकल यूनिटों को दिखाई हरी झंडी, 18 जिलों के 2100 से अधिक गांवों को मिलेगी सुविधा...

सीएम साय ने 57 मोबाइल मेडिकल यूनिटों को दिखाई हरी झंडी, 18 जिलों के 2100 से अधिक गांवों को मिलेगी सुविधा...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दूरस्थ, पहाड़ी और घने वनांचल वाले आदिवासी क्षेत्रों के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर से 57 अत्याधुनिक मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पहल का उद्देश्य उन इलाकों तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है, जहाँ अस्पताल तक पहुँचना आज भी चुनौती बना हुआ है।

18 जिलों के 2100 से अधिक गांवों को मिलेगा सीधा लाभ:

इन मोबाइल मेडिकल यूनिटों के संचालन से छत्तीसगढ़ के 18 जिलों के 2100 से अधिक गांवों और बसाहटों में नियमित स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध होंगी। इस योजना से 2 लाख से अधिक विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (PVTG) की आबादी को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अब पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को इलाज और जांच के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी, बल्कि स्वास्थ्य सुविधा उनके गांव तक पहुँचेगी।

गांव में ही इलाज, जांच और दवाइयों की सुविधा:

मोबाइल मेडिकल यूनिट पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं। इन यूनिटों में डॉक्टर नर्स लैब टेक्नीशियन फार्मासिस्ट स्थानीय स्वास्थ्य वालंटियर तैनात किए गए हैं। इन यूनिटों के माध्यम से 25 प्रकार की जांच सेवाएं और 106 तरह की आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएँगी।

हर 15 दिन में लगेगा स्वास्थ्य शिविर:

स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया ने जानकारी दी कि प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट हर 15 दिन में एक बार स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगी। इन शिविरों में सामान्य बीमारियों की जांच, इलाज और दवाइयों का वितरण किया जाएगा। गंभीर मरीजों को आवश्यकता अनुसार नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल में रेफर किया जाएगा। टीबी, मलेरिया, एनीमिया जैसी बीमारियों पर रोक लगेगी, इस पहल से टीबी, मलेरिया, एनीमिया, कुपोषण जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की समय रहते पहचान और रोकथाम संभव हो सकेगी। पूर्व में संसाधनों और स्टाफ की कमी के कारण दूरस्थ क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं नियमित रूप से नहीं पहुँच पाती थीं, जिसे अब यह योजना दूर करेगी।

स्वास्थ्य मंत्री बोले- पीएम मोदी के संकल्प को मिलेगा विस्तार:

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। ये मोबाइल मेडिकल यूनिट उन सुदूर वनांचलों के लिए वरदान साबित होंगी, जहाँ अब तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सीमित थी।

पूरे प्रदेश को समर्पित 57 मोबाइल मेडिकल यूनिट:

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, सीजीएमएससी और सभी संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल आदिवासी समाज की स्वास्थ्य सुरक्षा और समावेशी विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है।


संबंधित समाचार