गाज गिरने से CRPF 111 बटालियन के दो जवानों की मौत, घटना स्थल की तस्वीरें आई सामने

गाज गिरने से CRPF 111 बटालियन के दो जवानों की मौत, घटना स्थल की तस्वीरें आई सामने

दंतेवाड़ा- दंतेवाड़ा से दुखद खबर है जहां दो जवानों की मौत हो गई है, गाज के संपर्क में आने से दोनों जवानों की मौत की खबर है, दोनों जवान CRPF की 111 बटालियन से थे। 

घटना स्थल की तस्वीरें भी सामने आई है, दोनों जवान नक्सल मोर्चे को लेकर तैनात किए गए थे। घटना स्थल से AK47 और इंसास राईफल भी प्राप्त हुई है।

घटना में शहीद जवान में उत्तरप्रदेश के महेंद्र कुमार और झारखंड के शहुअट आलम थे। जिनका शव उनके गृहग्राम ले जाया जायेगा। घटना बारसूर में टेमरु भाटापारा के जंगलों की है। 


संबंधित समाचार