होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS : उमरिया के जरहा स्कूल में 20 बच्चों की बूंदी खाने के बाद बिगड़ी तबीयत, सभी उल्टी - दस्त से ग्रषित, अभिभावकों में आक्रोश

MP NEWS : उमरिया के जरहा स्कूल में 20 बच्चों की बूंदी खाने के बाद बिगड़ी तबीयत, सभी उल्टी - दस्त से ग्रषित, अभिभावकों में आक्रोश

उमरिया : मध्य प्रदेश के उमरिया में उस वक्त हड़कप मच गया जब जरहा स्कूल की 20 छात्रा अचानक बीमार हो गई। सभी को एक एक कर  उल्टी, पेट दर्द, चक्कर की शिकायत होने लगी। छात्रों की अचानक बिगड़ती हालत को देख स्कूल प्रशासन में हड़कप मच गया और सभी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां सभी की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है।

स्कूल प्रशासन की लापरवाही

मामला जिले के करकेली विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चों ने 26 जनवरी को बूंदी खाई थी। जिसके बाद एक एक कर सभी की तबियत बिगड़ गई। स्कूल प्रशासन की लापरवाही को लेकर अभिभावकों में जहां आक्रोश है। तो वही पूरे मामले में स्कूल प्रशासन ने चुप्पी साधी हुई है। 

बुदी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि प्रसाद में किसी प्रकार की मिलावट या खराब गुणवत्ता के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी है। हालांकि, वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए बुदी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। तो वही मामले में अधिकारियो ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


संबंधित समाचार