Turkiye Election: 2023 के तुर्की प्रेसिडेंशियल चुनाव में, मौजूदा राष्ट्रपति रेसेप तईप अर्दोआन और उनके प्रतिद्वंद्वी कमाल केलिकदारोग्लू दोनों ने अपनी दावेदारी पेश की है. इस दौड़ में वे अपना प्रचार-प्रसार बड़े धूमधाम से कर रहे हैं. दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच आपसी आरोप-प्रत्यारोप भी हुए हैं.
14 मई को हुए चुनाव में किसी भी उम्मीदवार ने आधे से अधिक वोट हासिल नहीं किए, इसलिए 28 मई को राष्ट्रपति पद के लिए एक रनऑफ इलेक्शन (निर्णायक मुकाबला) होगा. इस रणनीतिक मुकाबले में रेसेप तईप अर्दोआन और कमाल केलिकदारोग्लू के बीच मतदान होगा.
रेसेप तईप एक बार फिर मार सकते है बाजी:
एक रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की की 51% जनता चाहती है कि रेसेप तईप अर्दोआन एक बार फिर से देश के राष्ट्रपति बनें. वहीं, 49% लोग चाहते हैं कि कमाल केलिकदारोग्लू को मौका मिलना चाहिए. इन आंकड़ों का महत्व बहुत बढ़ जाता है क्योंकि इससे पहले होने वाले निर्णायक चुनाव में यह दरअसल महत्वपूर्ण होते हैं.
चुनाव पर दुनिया भर की नजरें:
तुर्की में चल रहे चुनाव पर दुनिया भर की नजरें इसलिए हैं क्योंकि इससे पहले राष्ट्रपति रेसेप तईप अर्दोआन को 20 साल में पहली बार चुनाव में हार का सामना करना पड़ सकता है. उन्हें उनके प्रतिद्वंद्वी कमाल केलिकदारोग्लू से मुश्किल टकराव का सामना करना हो रहा है. तुर्की में राष्ट्रपति चुनाव दो चरणों में होते हैं, जहां 600 सीटों वाली संसद के अलावा पहले चरण में स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने पर रन-ऑफ चरण आयोजित होता है. इसमें पहले चरण में सबसे अधिक वोट प्राप्त करने वाले दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होता है.