होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

यूपी ई-विधान के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज आखिर दिन, सीएम योगी बोले- सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़िये

यूपी ई-विधान के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज आखिर दिन, सीएम योगी बोले- सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़िये

उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के लिए दो दिवसीय ई-विधान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज आखिर दिन है। सीएम योगी आदित्यनाथ समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। इससे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) ने कल यानी शुक्रवार को ई-विधान कार्यक्रम का उद्घाटन किया था। आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का उद्बोधन होगा। इस कार्यक्रम में विधायकों को ई-विधान की ट्रेनिंग देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक विधान परिषद सदस्य और अब एक विधायक के रूप में मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि एक जनप्रतिनिधि अपना जीवन जितना व्यावहारिक बना ले, जनता के साथ उसका संवाद जितना अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि जिस मजबूती के साथ ईमानदारी पूर्वक जनता की समस्या के लिए प्रयास करेगा, जनता की अपेक्षाओं पर उतना ही खरा उतरता हुआ दिखाई देगा। नकारात्मकता कभी किसी जनप्रतिनिधि को आगे नहीं बढ़ा सकती। जनता को एक-एक गतिविधि की जानकारी होती है।


संबंधित समाचार