होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

इंदौर में लॉकडाउन के पांचवें चरण में रहेगा कड़ा पहरा, इन चीजों पर मिलेगी छूट

इंदौर में लॉकडाउन के पांचवें चरण में रहेगा कड़ा पहरा, इन चीजों पर मिलेगी छूट

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लॉकडाउन के पांचवें चरण में मध्य क्षेत्र पर कड़ा पहरा रहने वाला है। हालांकि बाहर के क्षेत्र में जिसे जोन-2 कहा जा रहा है उसमें कुछ चीजों को राहत मिलेगी। लॉकडाउन खोलने के लिए बनाए गए प्रशासन के जोनल प्लान के तहत जोन-2 में किराना, टीवी-मोबाइल व लैपटॉप रिपेयरिंग सेंटर व इलेक्ट्रिक फिटिंग सहित अन्य जरूरी दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। सात से आठ दिन इस पर निगरानी रखी जाएगी। संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक खतरनाक मध्य क्षेत्र जोन-1 में है। जो राजबाड़ा के आस पास का सराउंडिंग एरिया है।

इन पर मिलेगी छूट- 

ग्रोसरी/ सांची पॉइंट / मेडिकल / दूध डेयरी/ फल सब्जी चलाएं चालयमान रहकर घर-घर पहुंच सेवा / बेकरी / कंविनिएन्स स्टोर्स / नमकीन मिठाई (घर पहुंच सेवा केवल) / अंडा-पोल्ट्री शॉप / (घर पहुंच सेवा केवल) / स्टेशनरी (घर पहुंच सेवा केवल) / इलेक्ट्रिक आईटम्स / मोबाइल फोन / पंखे - कूलर- एसी / पेट्रोल पंप / कुरियर सेवा / रिपेयरिंग शॉप्स (जैसे मोबाइल / कम्प्यूटर / मोटर्स एवं अन्य सभी होम अप्लायंसेस) / गैराज / आटा चक्की / लॉन्ड्री / कृषि उपकरण / खाद -बीज -कीटनाशक /  एमपी ऑनलाइन कियोस्क।

आपको बता दें की यहाँ शादी समारोह में 12 लोगो को जाने की अनुमति कलेक्टर कार्यालय में एडीएम बीबीएस तोमर से लेना होगी और शवयात्रा या जनाजे में 5 लोगो को ही अनुमति मिलेगी।


संबंधित समाचार