bollywood actress who became mom in 2025 : साल 2025 खत्म होने में सिर्फ कुछ दिनों का समय बचा है। ऐसे में अब लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए काफी बेक़रार है। साल 2025 ने जहां लोगों को बहुत कुछ सिखाया। तो वही बी टाउन के लिए 2025 काफी शानदार रहा। क्योकि इस दौरान कई सेलेब्रटी शादी के बंधन में बंधे तो वही कुछ पेरेंट्स भी बने। तो चलिए जानते है कि साल 2025 में बॉलीवुड की किन हसीनाओं ने बेबी गर्ल और बेबी बॉय को दिया जन्म दिया।
इलियाना डिक्रूज
बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में एक्टिव एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज साल 2025 में दूसरी बार मां बनी हैं. साल 2023 में उन्होंने बेटे को जन्म दिया था और जून 2025 में वह एक और बेटे की मां बन गई हैं.
कैटरीना कैफ
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने दिसंबर 2021 में शादी रचाई थी और शादी के चार साल बाद कपल के घर पहली किलकारी गूंजी. कैटरीना कैफ ने 42 साल की उम्र में अपनी पहली संतान के रूप में एक बेटे को बीती 7 नवंबर को जन्म दिया था.
परिणीति चोपड़ा
राजनेता राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने साल 2023 में धूमधाम से शादी रचाई थी. शादी के तीन साल बाद अगस्त 2025 में कपल ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी का एलान किया और 19 अक्टूबर को गुडन्यूज दी. परिणीति ने एक बेटे जन्म दिया, जिसका नाम नीर रखा है.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने साल 2025 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। जो की बेबी गर्ल है। जिसका नाम कपल ने इवारा रखा है, जिसका मतलब भगवान का तोहफा होता है। अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 2023 में शादी की थी।
कियारा आडवाणी
बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की स्टार वाइफ कियारा आडवाणी भी इसी साल पहली बार मां बनी हैं. कियारा ने 15 जुलाई 2025 को एक बेटी को जन्म दिया और हाल ही में कपल ने बेटी के नाम सरायाह का खुलासा किया था.
पत्रलेखा
स्त्री 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले एक्टर राजकुमार राव भी इस साल पिता बने. उनकी स्टार वाइफ पत्रलेखा ने बीती 15 नवंबर को एक बेटी को जन्म दिया.15 नवंबर को कपल की शादी की चौथी सालगिरह भी थी और कपल के घर में उस दिन डबल सेलिब्रेशन हुआ था.