Happy Patel Khatarnak Jasoos: बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान एक लंबे ब्रेक के बाद आखिरकार फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। करीब 11 साल बाद इमरान खान को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा। उनकी कमबैक फिल्म ‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया है। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास ने किया है, जो इस प्रोजेक्ट से बतौर निर्देशक अपना डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म को आमिर खान टॉकीज़ के बैनर तले खुद आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है।
ट्रेलर में क्या है खास? कॉमेडी और सटायर का तगड़ा डोज
‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ का ट्रेलर पूरी तरह से कॉमेडी, सटायर और अजीबोगरीब हालातों से भरपूर है। वीर दास फिल्म में हैप्पी पटेल नाम के एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जो इंटरनेशनल स्पाई बनने का सपना देखता है, लेकिन उसकी ज़िंदगी हकीकत में पूरी तरह उलट-पुलट है। ट्रेलर में एक ओर हिंसा, पुलिस की परेशानी और अंडरकवर मिशन दिखते हैं, तो दूसरी ओर अचानक पनपती एक हल्की-फुल्की लव स्टोरी कहानी को और मजेदार बना देती है। फिल्म का टोन बिल्कुल फ्रेश और हटके नजर आता है।
‘डेली बेली’ की याद दिलाता है फिल्म का अंदाज़:
फिल्म का बेबाक अंदाज़ और अजीब हास्य दर्शकों को ‘डेली बेली’ की याद दिलाता है। वीर दास का बॉब डिलन से प्रेरित स्ट्रेट हेयर लुक ट्रेलर में खास तौर पर ध्यान खींचता है। फिल्म में मिथिला पालकर वीर दास के अपोज़िट नजर आएंगी, जो कहानी में मासूमियत और रोमांस का तड़का लगाती हैं। वहीं आमिर खान का कैमियो ट्रेलर का सरप्राइज एलिमेंट साबित होता है, जो दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा देता है।
दमदार स्टारकास्ट, गोवा में हुई शूटिंग:
‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ की सपोर्टिंग कास्ट भी काफी मजबूत है। फिल्म में मोना सिंह, शारिब हाशमी, रैपर से अभिनेता बने सृष्टि तावड़े जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग खूबसूरत गोवा लोकेशंस पर की गई है, जो इसके विज़ुअल अपील को और बेहतर बनाती है।
इमरान खान की वापसी बनी सबसे बड़ी चर्चा
हालांकि फिल्म में कई बड़े नाम जुड़े हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इमरान खान की वापसी को लेकर हो रही है। ‘जाने तू या जाने ना’ जैसी फिल्मों से युवा दिलों पर राज करने वाले इमरान खान को करीब एक दशक बाद स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं।
रिलीज डेट और उम्मीदें
फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यूनिक कॉन्सेप्ट, दमदार कॉमेडी, सटायर और पुराने पसंदीदा चेहरों की वापसी के चलते यह फिल्म 2026 की मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड फिल्मों में शामिल हो चुकी है। ट्रेलर को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया से साफ है कि ‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ नए साल की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर खास धमाल मचा सकती है।