होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने स्थापित किया नए कीर्तिमान, 800 करोड़ क्लब में की धमाकेदार एंट्री... 

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने स्थापित किया नए कीर्तिमान, 800 करोड़ क्लब में की धमाकेदार एंट्री... 

Dhurandhar Collection Day 16: रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन ही ₹800 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। दमदार कहानी, जबरदस्त एक्शन और मजबूत वर्ड ऑफ माउथ के दम पर फिल्म 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो चुकी है।

16 दिनों में ₹785 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई:

बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने 16 दिनों में ₹785 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। भारत में पहले 15 दिनों में फिल्म ने ₹483 करोड़ नेट कमाए तीसरे शनिवार को कलेक्शन में करीब 50% की उछाल देखने को मिली इसके बाद भारत में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन ₹516.50 करोड़ पहुंच गया वहीं, ग्रॉस कलेक्शन ₹619.75 करोड़ रहा यह प्रदर्शन फिल्म को हिंदी सिनेमा की सबसे तेज़ कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल करता है।

ओवरसीज़ में भी ‘धुरंधर’ का जलवा बरकरार:

हालांकि तीसरे वीकेंड में Avatar: Fire and Ash की रिलीज के कारण विदेशों में कलेक्शन की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई, इसके बावजूद ‘धुरंधर’ ने ओवरसीज़ मार्केट में $18.5 मिलियन (करीब ₹155 करोड़) ग्रॉस की कमाई की। इस शानदार प्रदर्शन के साथ फिल्म भारत में ₹500 करोड़ नेट क्लब में शामिल होने वाली सातवीं हिंदी फिल्म बन गई है।

‘जवान’ और ‘स्त्री 2’ से भी तेज कमाई की रफ्तार:

बॉक्स ऑफिस ट्रेंड्स की बात करें तो ‘धुरंधर’ की कमाई की स्पीड ‘जवान’ और ‘स्त्री 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से भी तेज मानी जा रही है। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यदि यही ट्रेंड बना रहा, तो ‘धुरंधर’ जल्द ही छावा (₹807 करोड़) को पीछे छोड़ सकती है और कांतारा चैप्टर 1 (₹852 करोड़) को कड़ी टक्कर दे सकती है।

2025 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों में शामिल:

मजबूत स्क्रिप्ट, देशभक्ति का एंगल और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में बड़ी भूमिका निभाई है। शुरुआती ओपनिंग भले ही सामान्य रही हो, लेकिन पॉजिटिव ऑडियंस रिव्यू के बाद फिल्म ने रफ्तार पकड़ते हुए रिकॉर्डतोड़ कमाई की।

‘धुरंधर’ की स्टार कास्ट और कहानी:

फिल्म में रणवीर सिंह हमज़ा के किरदार में नजर आते हैं, जो कराची में सक्रिय आतंकी और आपराधिक नेटवर्क में घुसपैठ करने वाला एक भारतीय एजेंट है। फिल्म की दमदार स्टार कास्ट में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर. माधवन शामिल हैं, सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस को दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त सराहना मिल रही है।

क्या 900 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी ‘धुरंधर’:

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर फिल्म की मौजूदा कमाई का सिलसिला जारी रहा, तो आने वाले दिनों में ‘धुरंधर’ ₹900 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर सकती है। अब सबकी नि गाहें इसके तीसरे और चौथे हफ्ते के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर टिकी हैं।


संबंधित समाचार