होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

देश में कोरोना मामलों में लगातार आ रही कमी, 60 दिनों के बाद 7 लाख से नीचे आया आंकड़ा

देश में कोरोना मामलों में लगातार आ रही कमी, 60 दिनों के बाद 7 लाख से नीचे आया आंकड़ा

देश में कोरोना सक्रिय मामलों में कमी आने का सिलसिला लगातार जारी है। दो महीने बाद पहली बार सक्रिय मामलों की संख्या 7 लाख से नीचे पहुंच गई और रिकवरी दर बढ़कर तकरीबन 89.50 फीसदी पर पहुंच गई। उल्लेखनीय है कि 23 अगस्त को पहली बार देश में कोरोना का संक्रमण 7 साल के पार पहुंचा था। इसके बाद आंकड़ा तेजी से आगे बढ़ता गया। लेकिन तकरीबन 60 दिनों के बाद यह आंकड़ा फिर से 7 लाख से नीचे आ गया। फिलहाल चेतावनी के साथ ही इसे राहत के तौर पर भी देखा जा रहा है देश में संक्रमण बढ़ने के बावजूद मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। बतादें कि 17 सितम्बर को कोरोना के सक्रिय मामले 10.17 लाख के पार पहुंच गए थे।

लेकिन इसके बाद रिकवरी दर संक्रमण से तेज होती गई और सक्रिय मामले घटने लगे। धीरे-धीरे ही सही लेकिन सक्रिय मामलों में कमी जारी है और इसे स्वास्थ्य मंत्रालय राहत के तौर पर देख रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 54,366 नए मामले सामने आए,जबकि 73,979 मरीज कोरोना मुक्त हुए। इसके बाद सक्रिय मरीजो की संख्या घटकर 6,95,509 पर आ गई। हालांकि देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ते हुए 77,61,312 हो चुकी है। इसमें से 69,48,497 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 690 और मरीजों की मौत के साथ अब तक मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,17,306 हो गया।


संबंधित समाचार