
swara bhaskar wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में 16 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड और समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज की है। इस खबर से सभी हैरान रह गए. अब उनके दोस्त फराज अंसारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें स्वरा भास्कर अपने हस्बैंड फहाद अहमद के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।
स्वरा भास्कर और नेता फहाद अहमद जल्द ही पूरे रस्मों रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है. इनके प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत 12 मार्च से होगी। फराज अंसारी द्वारा शेयर video में बैकग्राउंड में ढोल-नगाड़ों के बजने की आवाज भी आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने video श्रे करते हुए कैप्शन में लिखा है कि #SwaadAnusaar
Watch Latest News Video: