Shani Dev 2026: शनिदेव को न्याय के देवता और कर्म के परिणाम देने वाला ग्रह माना गया है। शनि देव एक निश्चित समय में स्थान और राशि परिवर्तन करते है। इसी कड़ी में नए साल की शुरुआत में शनि देव एक बार फिर अपनी टेढ़ी दृष्टि कुछ राशियों पर डालने वाले है। ऐसे में इन राशि के जातकों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। तो चलिए जानते है कि नए साल में किन राशियों का समय रहेगा कस्टदायक। ...
मीन
2026 में मीन राशि के लोगों को स्वास्थ्य, पैसों और नौकरी, तीनों क्षेत्रों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सहकर्मियों से विवाद या गलतफहमी भी बढ़ सकती है. मीन राशि वालों के लिए यह साल बदलाव और नए अवसरों का रहेगा. काम और निजी जीवन में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, मानसिक थकान रह सकती है.बता दें कि शनि देव फिलहाल मीन राशि में विराजमान हैं।
मेष
नए साल की शुरुआत में मेष राशि वालों की परेशानी बढ़ने वाली है। क्योकि 2026 से मेष राशि पर साढ़ेसाती पहला चरण शुरू होने जा रहा है। जो की आसानी से नहीं गुजरेगा। इस दौरान नौकरी में बदलाव, सेहत में गिरावट और पारिवारिक तनाव की संभावना बन सकती है. मानसिक दबाव भी ज्यादा रहेगा, लेकिन धैर्य और संयम से चीजें संभाली जा सकती हैं. लेकिन मेहनत का फल निश्चित रूप से मिलेगा।
कुंभ
इस समय शनि देव मीन राशि में बैठे हैं और उनका सीधा असर कुंभ राशि के दूसरे भाव पर पड़ रहा है. कुंभ राशि के जातकों पर साढ़ेसाती का आखिरी चरण चल रहा है. इसके खत्म होते ही शनि की कृपा मिलनी शुरू होगी. लेकिन साल 2026 थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. छोटे-छोटे कामों में ज्यादा समय लग सकता है. ऑफिस में राजनीति का सामना करना पड़ सकता है. कई लोगों के लिए स्वास्थ्य पर खर्च भी बढ़ सकता है.