होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP News : छात्रावास अधीक्षक पर गंभीर आरोप, छात्रों ने कलेक्टर से की शिकायत

MP News : छात्रावास अधीक्षक पर गंभीर आरोप, छात्रों ने कलेक्टर से की शिकायत

बैतूल। आज कलेक्टर द्वारा की गई जनसुनवाई में जिले के एक छात्रावास में रहने वाले छात्र पहुंचे। जिन्होंने अपने छात्रावास के अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिनमें नाश्ते सहित अन्य सुविधाएं न मिलने के साथ पर्याप्त मात्रा में भोजन न मिलना और अधीक्षक द्वारा सामग्री अपने घर ले जाने शामिल है। छात्रों को कलेक्टर ने कार्रवाई किए जाने का आश्वासन भी दिया है। 

दरअसल बैतूल के सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास बोरदही के छात्र आज 80 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई में पहुंचे थे। छात्रों का आरोप है कि छात्रावास के अधीक्षक सुरेश पंवार द्वारा उन्हें छात्रावास में मिलने वाली सुविधाऐं नहीं दी जा रही हैं। वहीं खाने, नाश्ते और छात्रावास का सामान बेचने, घर ले जाने के गंभीर आरोप छात्रों ने लगाए है। छात्रों का कहना है कि छात्रों के लिए आने वाली सामग्री में से आधी सामग्री भी छात्रावास अधीक्षक अपने घर ले जाते हैं।

छात्रों को खाने में पतली दाल, नाश्ते में केवल पोहा और सब्जी की गुणवत्ता भी निम्न स्तर की दी जाती है। जिसे लेकर अब छात्र लामबंद हो चुके हैं। इधर छात्रों की शिकायत के बाद बैतूल कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच सहायक आयुक्त ट्राइबल विभाग को सौंप दी है। जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन कलेक्टर ने दिया है।
 


संबंधित समाचार