
Actor विक्रम गोखले की हालत बहुत बिगड़ी हुई है जिसके लिए उनका इलाज चल रहा है, इसी रुख में बुधवार रात से अभिनेता के निधन होने की खबर उड़ रही थी जिसके चलते सभी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित कर रहे थे.
लेकिन विक्रम गोखले की बेटी ने इस खबर को गलत बताया और कहा पापा की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनकी सलामती की दुआ करें.
Pune, Maharashtra | A meeting b/w Vikram Gokhale's family & doctors took place this morning at 10am. The actor is very much alive but critical & on the ventilator. News of his demise is wrong: PRO Shirish Yadgikar, Deenanath Mangeshkar Hospital pic.twitter.com/PGNAUUYJen
— ANI (@ANI) November 24, 2022
साथ ही एक्टर के बेहद करीब दोस्त एक्टर राजेश दामले ने भी बताया कि विक्रम की हालत काफी क्रिटिकल है और शरीर के कुछ अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया है और पिछले 24 घंटों से जिन्दगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं.
READ MORE: SUPREME COURT पहुंची चुनाव आयुक्त अरुण गोयल की नियुक्ति का मामला
latest news Videos यहां देखें: