होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

RCB का होम ग्राउंड होगा रायपुर: IPL के दो मुकाबले तय, टीम अधिकारियों ने सीएम साय से की मुलाकात

RCB का होम ग्राउंड होगा रायपुर: IPL के दो मुकाबले तय, टीम अधिकारियों ने सीएम साय से की मुलाकात

रायपुर: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले खेले जाने की तैयारी है। इसको लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सीईओ ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आईपीएल के दौरान RCB रायपुर में मैच खेलेगी।

राज्य की पहचान को मिलेगा राष्ट्रीय मंच

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आईपीएल जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के मैच छत्तीसगढ़ में होने से राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी। इससे न केवल खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। सीएम साय ने यह भी भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगी।

RCB टीम ने किया स्टेडियम का निरीक्षण

सूत्रों के अनुसार, आईपीएल के आगामी सीजन में RCB अपने 2 से 5 मुकाबले रायपुर में खेल सकती है। इसके लिए टीम का मैनेजमेंट पहले ही शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम का निरीक्षण कर चुका है। साथ ही इस विषय पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के साथ भी चर्चा हो चुकी है। अब केवल आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। संघ के अधिकारियों का कहना है कि इस बार रायपुर में आईपीएल मैच होना लगभग तय है।

रायपुर बना RCB की पहली पसंद

गौरतलब है कि आईपीएल 2026 के लिए RCB ने अपने पारंपरिक होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु को हटाने का फैसला लिया है। पिछले सीजन में वहां हुई अव्यवस्था और भगदड़ की घटनाओं के बाद टीम नए विकल्प तलाश रही है। इस क्रम में रायपुर और इंदौर को शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन RCB की प्राथमिकता रायपुर को माना जा रहा है।

विराट कोहली को लाइव देखने का मौका

यदि रायपुर को अंतिम रूप से होम वेन्यू चुना जाता है, तो राजधानी के क्रिकेट प्रेमियों को विराट कोहली और RCB की पूरी टीम को लाइव खेलते देखने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इससे नवा रायपुर देश के प्रमुख क्रिकेट आयोजनों के नक्शे पर और मजबूती से उभरेगा।


संबंधित समाचार