Raveena Tandon received Padma Shri Award: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन को देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया है.
बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुए इस अवार्ड समारोह में एक्ट्रेस रवीना टंडन को पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस साड़ी पहनकर ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. बता दें पद्मश्री पुरस्कार किसी विशेष क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए दिया जाता है. एक्ट्रेस को यह आवाज इंडियन सिनेमा में योगदान और उनके परोपकारी काम के लिए दिया गया है.
महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रही हैं एक्ट्रेस:
Raveena Tandon received Padma Shri Award: एक्ट्रेस रवीना टंडन फिल्मों के अलावा सामाजिक कामों में भी काफी एक्टिव रहती हैं वह बच्चों के अधिकार महिला सशक्तिकरण और शिक्षा जैसे सामाजिक मुद्दों में सक्रिय रूप से शामिल होती रहती हैं. रवीना टंडन " रवीना टंडन फाउंडेशन " के संस्थापक भी हैं जो मुख्यधारा से वंचित बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा देने का काम करती है.
अब बात करते हैं रवीना टंडन की फिल्मों के बारे में:
Raveena Tandon received Padma Shri Award: रवीना टंडन के बॉयफ्रेंड की बात करें तो साल 2021 में वेब सीरीज अरण्यक से डेब्यू किया है. इसके अलावा वाह यश की फ़िल्म KGF चैप्टर 2 में नजर आ चुकी हैं. अब एक्ट्रेस जल्द ही एक ओर फ़िल्म ' घुड़चढ़ी' में नजर आने वाली हैं. जिसमें एक्ट्रेस संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आयेंगी जो बेहद ही रोमांचित फ़िल्म है.
watch latest news video: