होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Agar Malwa Drug Factory : आगर मालवा पुलिस का छापा, ड्रग फैक्ट्री से करोड़ों का नशा जब्त

Agar Malwa Drug Factory : आगर मालवा पुलिस का छापा, ड्रग फैक्ट्री से करोड़ों का नशा जब्त

योगेन्द्र मकवाना, आगर मालवा : आगर मालवा पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के एक बड़े अंतर्राज्यीय ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई इस कार्रवाई में राजस्थान के झालावाड़ जिले से संचालित हो रही ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया, जहां से करोड़ों रुपये मूल्य के मादक पदार्थ, हथियार और ड्रग निर्माण से जुड़ा सामान बरामद हुआ है।

ऐसे किया भंडाफोड़

इस हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन की नींव 20 जनवरी को पड़ी, जब आगर कोतवाली पुलिस ने आगर–सुसनेर रोड स्थित आमला क्षेत्र से फैजान नामक युवक को गिरफ्तार किया था। आरोपी के पास से 330 ग्राम एमडी ड्रग्स कीमत लगभग 33 लाख रुपये और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ था। पूछताछ के दौरान सामने आए अहम सुरागों ने पुलिस को राजस्थान में सक्रिय नशे के नेटवर्क तक पहुंचा दिया।

80 पुलिसकर्मीयों की दबिश

मिली जानकारी के आधार पर आगर मालवा पुलिस ने 28 जनवरी की रात राजस्थान के थाना डग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घाटाखेड़ी (जिला झालावाड़) में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। करीब 80 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम ने एक साथ दबिश देकर ड्रग फैक्ट्री पर कब्जा कर लिया। 

करोड़ों की ड्रग बरामद

छापे के दौरान मौके से शाहीर खान और मुनव्वर खान उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को यहां ड्रग निर्माण का पूरा सेटअप मिला। कार्रवाई में करीब 2 किलो एमडी ड्रग्स, 1 किलो स्मैक, 2 किलो केटामाइन, 25 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन, ड्रग बनाने की मशीनें, 7 मोबाइल फोन, हथियार और फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गईं। जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 5 करोड़ रुपये आंकी गई है।

हो सकती है कई गिरफ्तारियां

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस पूरे अभियान में राजस्थान पुलिस का भी समन्वय रहा। सतर्क रणनीति के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिससे किसी प्रकार की कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। फिलहाल पुलिस ड्रग नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है और आगे भी और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।


संबंधित समाचार