होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बयान, मौत की सजा के डर से रेपिस्टों ने रेप के बाद की हत्या

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का बयान, मौत की सजा के डर से रेपिस्टों ने रेप के बाद की हत्या

JAIPUR : राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अपने कार्यकाल में नाबालिगों से रेप करने वालों को फांसी की सजा का देने का कानून बनाया था। सीएम गहलोत ने “नाबालिगों से रेप पर फांसी की सजा” के प्रावधान के बाद बच्च्यिों की हत्या करने के मामले बढ़ने का बयान दिया है, गौरतलब है की राजस्थान में बलात्कार के मामले बेतहाशा होते हैं, चाहे सरकार किसी की भी हो बलात्कार के मम्लो०न में कभी कमी नहीं आई, और अब मासूमों से बलात्कार की सजा फंसी होने की वज़ह से बलात्कारीयों द्वारा बलात्कार के बाद हत्या भी की जा रही है। यह बात पहले भी कई नेता उठा चुके हैं की रेप करने वाला देखता है कि कल यह मेरे खिलाफ गवाह बन जाएगी तो हत्या कर देता है।

शुक्रवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत कर रहे थे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि निर्भया कांड के बाद जब से यह किया गया कि रेपिस्ट को फांसी की सजा मिलेगी, उसके बाद बच्चियों की रेप के बाद हत्याएं बहुत बढ़ रही हैं, बीजेपी राज में जिस समय विधानसभा में नाबालिगों से रेप करने वालों को फांसी की सजा देने का प्रावधान वाले बिल को लाया गया था। उस बिल पर बहस के दौरान कई विधायकों ने रेप पीड़ित बच्चियों के मर्डर के मामले बढ़ने की आशंका जताई थी। और आखिर वही डर अब सच के रूप में सामने आ चूका है।


संबंधित समाचार