Rahul Gandhi on England visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इंग्लैंड की यात्रा पर हैं. वहां उन्होंने जमकर बयानबाज़ी की है जिसपर अब भारत में भी जमकर बवाल हो रहा है. राहुल गांधी ने इंग्लैंड में कहा कि "भारत के लोकतंत्र पर हमला हो रहा है, उन पर और कई अन्य नेताओं पर नजर राखी जा रही है. " राहुल गांधी के इस वाकया पर अब कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है.
किरेन रिजिजू ने किया पलटवार:
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि " दुनिया को ये दिखाने की कोशिश की जा रही की भारत की न्यायपालिका और लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने आगे कहा कि " भारतीय न्यायपालिका स्वतंत्र है और भारतीय न्यायपालिका को कभी भी विपक्षी दल की भूमिका निभाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है. कोई भी भारतीय लोकतंत्र पर सवाल नहीं उठा सकता क्योंकि लोकतंत्र हमारे खून में दौड़ता है.
read more: प्रधानमंत्री मोदी से राज्यपाल हरिचंदन ने की सौजन्य मुलाकात
Indian Judiciary is independent. And Indian Judiciary can never be forced to play the roles of opposition Party. No body can even question Indian democracy because democracy runs in our blood.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) March 4, 2023
A short clip of my remarks at Central Govt Law Officers Conference at Bhubaneswar pic.twitter.com/fSqrUo5qu4
रिजिजू ने टुकड़े-टुकड़े गैंग पर हमला करते हुए कहा " टुकड़े-टुकड़े गैंग को सदस्यों को बेहतर ढंग से समझना चाहिए कि भारत किसके नेतृत्व में महान कायाकल्प की यात्रा पर निकल पड़ा है...
read more: राजधानी में गरजे केजरीवाल, सिसोदिया को बताया साधु तो वहीं अडानी को बताया मोदी का मुंहबोला भाई
Watch Latest News Video: