होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

राष्ट्रपति ट्रंप ने लांच किया गोल्ड कार्ड: 9 करोड़ रुपए में मिलेगी अमेरिकी नागरिकता, बोले-'ग्रीन कार्ड की तुलना में इसके बड़े फायदे'

राष्ट्रपति ट्रंप ने लांच किया गोल्ड कार्ड: 9 करोड़ रुपए में मिलेगी अमेरिकी नागरिकता, बोले-'ग्रीन कार्ड की तुलना में इसके बड़े फायदे'

Trump Gold Card Applicable: अमेरिका में नागरिकता हासिल करने की राह अब पहले से कहीं आसान हो सकती है। ट्रंप सरकार ने एक नया Trump Gold Card Visa Program लॉन्च किया है, जिसे अमेरिका की नागरिकता के लिए फास्ट-ट्रैक मार्ग के रूप में पेश किया जा रहा है। यह हाई-नेटवर्थ व्यक्तियों और ग्लोबल टैलेंट के लिए एक बड़ा अवसर माना जा रहा है।

1 मिलियन डॉलर में सिटिजनशिप का रास्ता:

नए गोल्ड कार्ड के जरिए कोई भी योग्य विदेशी व्यक्ति 1 मिलियन डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग 9 करोड़ रुपये) देकर अमेरिका में परमानेंट रेजिडेंसी (ग्रीन कार्ड) और आगे चलकर नागरिकता प्राप्त कर सकता है। ट्रंप के अनुसार यह कार्ड “ग्रीन कार्ड जैसा है, लेकिन उससे कहीं ज्यादा फायदे प्रदान करता है।” साथ ही उन्होंने घोषणा की कि इसके बाद Platinum Version भी लॉन्च होगा, जिसकी कीमत 5 मिलियन डॉलर (लगभग 45 करोड़ रुपये) रखी गई है।

 कॉरपोरेट सेक्टर के लिए भी बेहद फायदेमंद:

यह कार्ड न केवल व्यक्तिगत निवेशकों के लिए है, बल्कि कॉरपोरेट सेक्टर के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। कंपनियाँ अब अपनी पसंद के कर्मचारियों के लिए Gold Card खरीद सकती हैं, विदेशी टैलेंट को अमेरिकी वीज़ा और रेज़िडेंसी दिला सकती हैं, ग्लोबल स्टूडेंट्स को कॉलेज स्तर से ही चुनकर अमेरिका में रख सकती हैं, इसके साथ ही  ट्रंप ने दावा किया कि इससे अमेरिका में ब्रेन-ड्रेन कम होगा और सर्वश्रेष्ठ टैलेंट वहीं रुक सकेगा।EB-1 और EB-2 कैटेगरी के तहत एप्लाई होगा गोल्ड कार्ड के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति EB-1 और EB-2 वीज़ा कैटेगरी में आएँगे। 

नए वीज़ा से इन समस्या का होगा समाधान:

ये वीज़ा आमतौर पर दिए जाते हैं शीर्ष वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को ,प्रोफेसरों को, बिजनेस लीडर्स को, कलाकारों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रतिभाओं को इसी कैटेगरी से आगे ग्रीन कार्ड और फिर नागरिकता का रास्ता खुलता है। ट्रंप ने कहा कि “कई टैलेंटेड विदेशी स्टूडेंट्स अमेरिका में पढ़ाई के बाद भी वीज़ा न मिलने पर अपने देश लौट जाते हैं गोल्ड कार्ड इसी समस्या का समाधान है।”

तीन विकल्पों के साथ गोल्ड कार्ड सिस्टम लॉन्च  हुआ:

कार्यकारी आदेश Executive Order 14351 के तहत सितंबर में स्थापित ट्रंप गोल्ड कार्ड सिस्टम अब आधिकारिक रूप से सक्रिय कर दिया गया है। इसके लिए DHS को 15,000 डॉलर का नॉन-रिफंडेबल प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा, तीन अलग-अलग निवेश स्तर (टियर) उपलब्ध हैं, आवेदक अपनी सुविधा और क्षमता के अनुसार इनमें से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं, गोल्ड कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट भी लाइव कर दी गई है, जहाँ से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं।

क्यों चर्चा में है Gold Card:

अमेरिका में नागरिकता पाने का अब तक का सबसे तेज रास्ता, निवेश आधारित नई वीज़ा कैटेगरी, कॉरपोरेट स्पॉन्सरशिप से विदेशी कर्मचारियों को रखने की सुविधा, EB-1 और EB-2 जैसी हाई-स्टेटस श्रेणियों में सीधा प्रवेश, और  ग्रीन कार्ड की तुलना में तेज प्रसंस्करण और अधिक लाभ दिलाएगा।


संबंधित समाचार