Manuabhan Tekri Ropeway : मनुआभान टेकरी पर केबल कार अटकने से अटकी लोगों की सांसे

Manuabhan Tekri Ropeway : मनुआभान टेकरी पर केबल कार अटकने से अटकी लोगों की सांसे

भोपाल। स्थित मनुआभान टेकरी पर वाराणसी से आई एनडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार को मॉकड्रिल किया। इस दौरान एनडीआरएफ केबल कार (रोप वे) ईकाई ने ज़िला प्रशासन की टीम के साथ सुबह 9.30 बजे संयुक्त मॉक अभ्यास किया। करीब डेढ़ घंटे चले इस मॉकड्रिल को एक्सरसाइज के रूप में किया गया। यह मॉकड्रिल साल में दो बार की जाती है।  मॉकड्रिल में कन्वेयर एंड रोपवे सर्विस प्राइवेट लिमिटेड जैन मंदिर मनुआभन टेकरीए भोपाल के केबल कारें;रोप वेद्ध जमीन से करीब 30 फीट की ऊंचाई पर अटक गई और ये कारें किसी तकनीकी समस्या के कारण रोपण्वे पर नहीं जा सकीं और कारों के अंदर यात्री फंस गए।

सूचना मिलते ही तुरंत ऑपरेशन बेस की स्थापना

घटना के बारे में एनडीआरएफ नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि इस तरह की घटना हुई है। इसको लेकर ऑपरेशन बेस कमांड पोस्ट, मेडिकल पोस्ट और संचार पोस्ट की स्थापना की गई। इसके बाद टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और सभी फंसे हुए पीड़ितों को विभिन्न रस्सी बचाव व अन्य तकनीक के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मेडिकल एजेंसियों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस पूरे अभ्यास के दौरान आईआरएस के दिशानिर्देशों पर जोर दिया गया और इसका पालन किया गया।


संबंधित समाचार