होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

संसद में प्रदूषण पर घमासान: विपक्ष का गैस मास्क के साथ प्रदर्शन, रुपया गिरावट और फेक न्यूज कानून पर भी तीखी बहस...

संसद में प्रदूषण पर घमासान: विपक्ष का गैस मास्क के साथ प्रदर्शन, रुपया गिरावट और फेक न्यूज कानून पर भी तीखी बहस...

Winter Session 2025 Day-4: संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की शुरुआत से पहले ही विपक्ष ने दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्यूशन को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया। संसद भवन के मकर द्वार पर कई विपक्षी सांसद हाथों में बैनर और गैस मास्क पहनकर पहुंचे, जिसका उद्देश्य दिल्ली की खराब हवा की स्थिति पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना था। सांसदों ने मांग की कि दिल्ली एयर पॉल्यूशन संकट पर तत्काल सदन में चर्चा कराई जाए।

प्रियंका गांधी बोलीं -‘कौन सा मौसम एन्जॉय करें'

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि बाहर की हवा इतनी विषैली है कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है।उन्होंने कहा ‘सोनिया जी ने भी कहा कि बच्चे सांस नहीं ले पा रहे हैं। हालत हर साल और खराब होते जा रहे हैं। आज सदन में कई अहम बिलों पर चर्चा की उम्मीद ,गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा में, कर सुधार, एक्साइज संशोधन, परमाणु ऊर्जा, आर्थिक सुधार से जुड़े विषयों पर बहस होने की संभावना है। बुधवार को लोकसभा ने सेंट्रल एक्साइज (अमेंडमेंट) बिल 2025 पास किया, जिसके तहत तंबाकू उत्पादों और मैन्युफैक्चरिंग पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का प्रावधान है।

फेक न्यूज और AI डीपफेक पर सरकार का सख्त रुख:

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि फेक न्यूज और एआई डीपफेक लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा हैं। सरकार नए कड़े नियम लागू कर रही है, जिनमें 36 घंटे में कंटेंट टेकडाउन जैसे प्रावधान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतंत्र की सुरक्षा के बीच संतुलन बनाकर कार्रवाई की जाएगी।

रुपया 90 पार: विपक्ष ने सरकार को घेरा:

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बताया कि उन्होंने दिल्ली प्रदूषण पर चर्चा के लिए सस्पेंशन ऑफ बिजनेस का नोटिस दिया है। उन्होंने बढ़ती महंगाई और गिरते रुपये पर भी सरकार से जवाब मांगा। इस पर प्रियंका गांधी ने  कटाक्ष करते हुए कहा ‘जब मनमोहन सिंह के समय डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ था तो BJP इसे मुद्दा बनाती थी। अब रुपया 90 पार है, सरकार क्या कहेगी?’ वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने बयान में कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि रुपये का गिरना देश की कमजोर आर्थिक स्थिति का संकेत है।

जस्टिस वर्मा को महाभियोग का खतरा बढ़ा:

संसद में जस्टिस वर्मा के खिलाफ गंभीर आरोपों की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित की गई है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के एक-एक जज और एक कानूनविद शामिल हैं।अगर जांच रिपोर्ट में आरोप साबित हुए, तोसंसद में महाभियोग प्रस्ताव लाया जाएगा, दो-तिहाई बहुमत से पारित होने पर प्रस्ताव राष्ट्रपति के पास जाएगा। संभावना है कि आरोप पुष्ट होने पर जस्टिस वर्मा अपने पद से पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं। संसद का चौथा दिन पूरी तरह प्रदूषण, अर्थव्यवस्था, फेक न्यूज कानून और न्यायिक जवाबदेही जैसे प्रमुख मुद्दों पर राजनीतिक गर्मी से भर गया। विपक्ष ने सड़क और सदन दोनों जगह सरकार को घेरने की रणनीति तेज कर दी है।


संबंधित समाचार